मकर संक्रांति के लिए सजा बाजार – फ्लायर15 जनवरी को मकर संक्रांति का पुण्य योगचूड़ा व दही के साथ तिल का जुगाड़ करने में लगे लोगफोटो – 10गोपालगंज. तिलकुट की सोंधी महक से मकर संक्रांति का बाजार गुलजार हो गया है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में जगह- जगह दुकानें सज गयी हैं. इसके साथ ही खरीदारी भी शुरू हो गयी है. लोग तिलकुट से लेकर लाई, गुड़, तिल, चूड़ा तथा उड़द दाल की खरीद में लगे हैं. हिंदुओं के इस प्रमुख त्योहार पर महंगाई की मार दिख रही है. गत वर्ष की अपेक्षा मकर संक्रांति के दौरान प्रयोग में आनेवाले सामान की कीमतें काफी बढ़ गयी हैं. बाजार में चूड़ा 27 से 28 रुपये, काला तिल 150 से 160 रुपये, सफेद तिल 160 से 180 रुपये, गुड़ 36 से 40 रुपये, चावल 28 से 32 रुपये तथा चीनी 36 से 37 रुपये प्रति किलो बिक रही है. इसके अलावा दही की कीमत भी इस साल 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. जिला मुख्यालय के अलावा अन्य सभी बाजारों में भी खरीदारी के लिए भीड़ देखी जा रही है. प्रमुख शक्तिपीठ थावे मां सिंहासनी के दरबार में 15 जनवरी को मकर संक्रांति के पुण्य योग में खिचड़ी महाभोग का प्रसाद चढ़ाया जायेगा. खिचड़ी महाभोग का प्रसाद भक्तों के बीच दिन के 10 बजे से वितरीत किया जायेगा. प्रतिवर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी खिचड़ी महाभोग की तैयारी है. ऐसी मान्यता है कि मां को चढ़ाया गया खिचड़ी महाभोग प्रसाद जिसे मिलता है वह पूरे वर्ष तक धन धान्य से परिपूर्ण और निरोग रहता है. खास कर यह प्रसाद चर्म रोगियों के लिए सबसे अधिक लाभकारी होता है.
BREAKING NEWS
मकर संक्रांति के लिए सजा बाजार – फ्लायर
मकर संक्रांति के लिए सजा बाजार – फ्लायर15 जनवरी को मकर संक्रांति का पुण्य योगचूड़ा व दही के साथ तिल का जुगाड़ करने में लगे लोगफोटो – 10गोपालगंज. तिलकुट की सोंधी महक से मकर संक्रांति का बाजार गुलजार हो गया है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में जगह- जगह दुकानें सज गयी हैं. इसके साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement