28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेल ने हैटट्रिक से कोच जिदाने को दिलायी शानदार शुरुआत

बेल ने हैटट्रिक से कोच जिदाने को दिलायी शानदार शुरुआतमैड्रिड. गेराथ बेल ने हैटट्रिक की बदौलत जिनेदिन जिदाने ने रियाल मैड्रिड के कोच के रूप में शानदार शुरुआत हासिल की. ला लीगा के मुकाबले में रियाल मैड्रिड ने शनिवार को डीपोर्टिवो ला कोरूना को 5-0 से मात दी. बेल ने पिछले सात मुकाबलों में अपने […]

बेल ने हैटट्रिक से कोच जिदाने को दिलायी शानदार शुरुआतमैड्रिड. गेराथ बेल ने हैटट्रिक की बदौलत जिनेदिन जिदाने ने रियाल मैड्रिड के कोच के रूप में शानदार शुरुआत हासिल की. ला लीगा के मुकाबले में रियाल मैड्रिड ने शनिवार को डीपोर्टिवो ला कोरूना को 5-0 से मात दी. बेल ने पिछले सात मुकाबलों में अपने गोल की संख्‍या 10 कर ली है. मैच का पहला व अंतिम गोल करीम बेंजेमा ने दागा. इस जीत के साथ ही जिदाने की टीम ग्रुप तालिका में शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना से दो अंक पीछे हैं, जिसने एक अन्‍य मुकाबले में ग्रेनेडा को 4-0 से मात दी. मैच शुरू होने से पहले जिनेदिन जिदाने के नाम के नारे लगाये गये. बड़ी स्‍क्रीन पर मैड्रिड खिलाड़ी होने के नाते उनका पुराना वीडियो दिखाया गया, जिसमें 2002 चैंपियंस लीग फाइनल में उनका शानदार प्रदर्शन शामिल रहा.————-ऑस्ट्रेलिया को हराना भारत के लिये बड़ी बात : बेलीपर्थ़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने कहा कि पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज में उनकी टीम भारत के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिद्वंद्विता की नयी शुरुआत करने के लिए तैयार है और उनका मानना है कि उन्हें उनकी सरजमीं पर हराना मेहमान टीम के लिए बड़ी बात होगी. बेली ने कहा, ‘हमारा समृद्ध इतिहास और भारत के साथ कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है. हमने पिछले कुछ वर्षों में भारत और यहां कुछ कड़े मैच खेले हैं. वे बहुत मजबूत और आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और हम भी ऐसी क्रिकेट खेलते हैं. इसलिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा़ विश्व कप के बाद कुछ नये खिलाड़ी आये हैं, लेकिन प्रतिद्वंद्विता पहले की तरह कड़ी होगी.’ उनका मानना है कि पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ जीत दोनों टीमों के दिमाग में नहीं रहेगी. बेली ने कहा, ‘यह उनके लिए विशेषकर घर से बाहर हमें हराना बहुत बड़ी बात होगी. वनडे क्रिकेट में हमारा रिकॉर्ड शानदार रहा है, जिसमें विश्व कप भी शामिल है. लेकिन विश्व कप फाइनल में खेलनेवाली टीम में काफी बदलाव आ गया है. कप्तान बदल गया है और कुछ नये खिलाड़ी अपना स्थान बनाने की कोशिश कर रहे हैं और हम कुछ खिलाड़ी जब तक संभव हो अपनी जगह बनाये रखने का प्रयास कर रहे हैं.’ वाका के विकेट के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह वाका के पारंपरिक विकेट जैसा ही है. पिछले कुछ वर्षों में हमने यहां कुछ बड़े स्कोरवाले मैच खेले हैं. लेकिन मेरा मानना है कि गेंदबाज उत्साहित होंगे. उन्हें यहां कुछ तेजी और उछाल मिलेगी. इसमें पहले जैसी उछाल नहीं होगी, लेकिन देश के अन्य मैदानों की तुलना में यहां अब भी काफी उछाल भरा है.———-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें