कुचायकोट : चोरी करने की नीयत से घर में घुसे चोरों ने पहने किचेन में रखी मछली और चावल को बैठ कर खाया. खा-पी कर घर से लाखों रुपये की संपत्ति समेट कर चलते बने. इससे पहले चोर दो घरों में घुसे.
Advertisement
मछली-भात खाया और लूट लिया
कुचायकोट : चोरी करने की नीयत से घर में घुसे चोरों ने पहने किचेन में रखी मछली और चावल को बैठ कर खाया. खा-पी कर घर से लाखों रुपये की संपत्ति समेट कर चलते बने. इससे पहले चोर दो घरों में घुसे. दोनों घरों को खंगालने के बाद शराफत दिखाते हुए बिना चोरी किये निकल […]
दोनों घरों को खंगालने के बाद शराफत दिखाते हुए बिना चोरी किये निकल गये. चोरों ने बाद में दूसरे गांव में जाकर दस लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. चोरों की बाइक गांव के बाहर से बरामद की गयी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि ढोढ़वलिया गांव के कृष्ण पांडेय के घर में शुक्रवार की रात आधा दर्जन चोर घुस गये. उस समय घर की महिलाएं जगी हुई थीं. इस दाैरान चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया.
महिलाओं को शराफत दिखाते हुए बिना सामान चोरी किये निकल गये. उसके बाद चोरों ने अशोक श्रीवास्तव के घर को खंगाला. वहां से भी कुछ नहीं लिया. बाद में अमर राय के घर में चोरों ने प्रवेश किया. उनके किचेन में रखी मछली और भात बैठ कर खाये. इस दौरान चोरों ने लाखों रुपये के कपड़े, जेवर और नकदी की चोरी कर ली. इसके बाद चोर फुलवरिया पांडेय टोला के नरेंद्र पांडेय के घर में घुसे, जहां से एक लाख 30 हजार रुपये नकद समेत 10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली गयी. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क पर एक बाइक लवारिश स्थिति में देखी. बगल में बक्सा फेंका हुआ था. उसे तोड़ कर सामान निकाल लिया गया था. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement