गोपालगंज : सासामुसा में ग्रामीण बैंक को लुटने की फूलप्रूफ योजना के साथ लुटेरे पहुंचे थे. महज संयोग है कि लोगों की नजर उन पर पड़ी और उनलोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. कुचायकोट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार की दोपहर दो लुटेरों को दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया. जबकि, तीन लुटेरे भागने में सफल रहे. ध्यान रहे कि बुधवार को दिन के 1.30 बजे सासामुसा में ग्रामीण बैंक को लुटने की योजना में पहुंचे मीरगंज थाने के माधोमटिहानी गांव के समीउल्लाह के पुत्र अमीर खां को एक पिस्तौल, तीन चक्र गोली तथा महम्मदपुर थाने के खोरमपुर निवासी मुख्तार मास्टर का बेटा रहीम हुसैन को एक देशी कट्टा, तीन चक्र गोली और तीन मोबाइल के साथ पकड़ा गया.
बाद में पुलिस ने जादोपुर थाने के सिहोरवा गांव में छापेमारी कर चंद्रिका साह का बेटा सत्येंद्र साह तथा ईश्वरचंद्र मिश्र का पुत्र भुनेश्वर मिश्र उर्फ खूनी बाबा अवैध मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया, तो सीवान के बड़हरिया थाने के मलिक टोला में छापेमारी कर मेख अनवार का बेटा एसारूल अहमद को अॉटोमेटिक पिस्तौल तथा पांच चक्र गोली, चोरी की ग्लैमर मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लुटेरों ने कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया है.
गैंग का सरगना है एसारूल
सीवान के बड़हरिया थाने के मलिक टोला का रहनेवाला एसारूल अहमद इस गैंग का सरगना है. यह नया गैंग गोपालगंज जिले में पिछले छह माह से सक्रिय था, जो महम्मदपुर में भी कई लूटकांड को अंजाम दे चुका था. पूछताछ में पुलिस के समक्ष एसारूल ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस कप्तान ने बताया कि एसारूल पर बड़हरिया कांड संख्या- 24/15, 157/15, 156/15, 157/14, भगवानपुर थाना कांड संख्या-214/15, 224/15, 187/14 दर्ज है. उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
अमीर खां गुरु जी से बना था लुटेरा
पुलिस के हत्थे चढ़ा मीरगंज के माधो मटिहानी गांव का अमीर खां कोचिंग पढ़ाता है. उसे जब भी लूटकांड को अंजाम देना होता, तो एसारूल के साथ मिल कर कांड को अंजाम देेता. पूरी फिल्मी अंदाज पर वारदात को अंंजाम दिया जाता था. इनका आपराधिक इतिहास होने की बात सामने आयी है.
एसपी ने बताया कि अमीर खां पर भगवानपुर थाना में कांड संख्या-214/15, 224/15 दर्ज है. जबकि जादोपुर थाने के सिहोरवा गांव के सत्येंद्र साह पर जादोपुर थाना में कांड संख्या-109/14 दर्ज है. अन्य अपराधियों की भी कुंडली खंगाली जा रही है.
शामिल पुलिस अधिकारी होंगे पुरस्कृत
बैंक को लुटने पहुंचे आपराधिक गैंग के मंसूबे को नाकाम कर पूरे नेटवर्क का उद्भेदन करने में शामिल कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, विशंभरपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार, लाल बहादुर साह, जादोपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव तथा पूरे शस्त्र बल को पुलिस कप्तान ने पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है.