19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार और गार्ड पर हमला

मांझा : मांझा थाने के दानापुर में टावर का काम कर रही ज्योति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठेकेदार और गार्ड पर नाराज ग्रामीणों ने हमला कर गांव में बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने ठेकेदार के दो वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. गांव में बंधक बनाने की सूचना पर मांझा थाने की […]

मांझा : मांझा थाने के दानापुर में टावर का काम कर रही ज्योति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठेकेदार और गार्ड पर नाराज ग्रामीणों ने हमला कर गांव में बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने ठेकेदार के दो वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है.

गांव में बंधक बनाने की सूचना पर मांझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के कब्जे से ठेकेदार और गार्ड को घंटों मशक्कत करने के बाद मुक्त कराया. ग्रामीणों ने ठेकेदार और गार्ड पर गांव में हथियार लहरा कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को गांव में ही छोड़ कर ठेकेदार और गार्ड को मुक्त करा कर थाना लाया. घटना के बाद से गांव के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि मामले में किसी तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित नहीं मिला है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल करने में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
मांझा थाने के दानापुर गांव में ज्योति कंस्ट्रक्शन में चोरी करने के आरोप में चार दिन पहले गार्ड संजय चौबे ने दानापुर गांव के एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए युवक को जेल भेज दिया.
रविवार की देर शाम गांव की कुछ महिलाएं गार्ड पर गलत तरीके से युवक पर चोरी का आरोप लगा जेल भेजवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगीं. सुरक्षा गार्ड की सूचना देने पर ठेकेदार राइफल लेकर स्कॉर्पियो और बोलेरो से आठ लोगों को लेकर पहुंचा आैर ग्रामीणों को धमकाने लगा. दहशत फैलाने के लिए राइफल लहराया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर ठेकेदार के वाहन पर हमला बोल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें