प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने का संकल्प लें सीएम : मोदी संवाददाता, पटनाभाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 2016 को अपराधमुक्त बनाने का अनुरोध किया है. नववर्ष पर प्रदेशवासियों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि वे साल 2016 को अपराधमुक्त बनाने का संकल्प लें. अपराध की बढ़ रही घटनाओं से जहां राज्य के लोग दहशत में हैं, वहीं सरकार में शामिल महागठबंधन के दलों के बीच जारी बयानबाजी से अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी है. साल के पहले दिन 1, पोलो रोड स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं व शुभचिंतकों से मिलकर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया. मोदी ने कहा कि सरकार में शामिल दलों के बीच हो रही बयानबाजी से सरकार में जारी खींचतान सतह पर दिखने लगी है. साढ़े सात साल तक भाजपा के साथ सरकार चला कर नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था को नियंत्रित किया. उस दौरान एक बार भी ऐसा मौका नहीं आया जब घटक दलों में इसे लेकर कोई तकरार हुई हो. मगर दो महीने के भीतर ही जदयू-राजद के बीच खटास बढ़ने लगी है. बयानों के जरिए एक-दूसरे की कमियां गिनाई जाने लगी हैं. उन्होंने कहा कि अपराध की बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार में शामिल राजद ने अगर मुख्यमंत्री को कोई सुझाव दिया है तो उस पर उन्हें तिलमिलाने के बजाय अमल करना चाहिये. विगत दो महीनों में अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हत्या, अपहरण, रंगदारी की मांग और बैंक लूट की वारदातों से कारोबारियों, इंजीनियरों, डाॅक्टरों, बैंकरों के साथ ही आम लोगों भी दहशत है. ऐसे में नये वर्ष में अपराधियों पर नकेल कस कर बिहार को अपराधमुक्त बनाना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता होनी चाहिए.
प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने का संकल्प लें
प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने का संकल्प लें सीएम : मोदी संवाददाता, पटनाभाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 2016 को अपराधमुक्त बनाने का अनुरोध किया है. नववर्ष पर प्रदेशवासियों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि वे साल 2016 को अपराधमुक्त बनाने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement