35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार के सभी गांवों में अगस्त तक पहुंच जायेगी बिजली

उत्तर बिहार के सभी गांवों में अगस्त तक पहुंच जायेगी बिजली संवाददाता, पटनाउत्तर बिहार 21 जिलों में अगस्त तक सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. नाॅर्थ बिहार बिजली वितरण कंपनी ने उत्तर बिहार के विद्युतीकरण से अबतक बचे 878 गांवों में अगस्त तक बिजली पहुंचा देने का लक्ष्य तय कर लिया है. 11 वीं […]

उत्तर बिहार के सभी गांवों में अगस्त तक पहुंच जायेगी बिजली संवाददाता, पटनाउत्तर बिहार 21 जिलों में अगस्त तक सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. नाॅर्थ बिहार बिजली वितरण कंपनी ने उत्तर बिहार के विद्युतीकरण से अबतक बचे 878 गांवों में अगस्त तक बिजली पहुंचा देने का लक्ष्य तय कर लिया है. 11 वीं योजना के फेज – 2 और 12 वीं योजना से विद्युतीकरण का काम चल रहा है. राज्य के सभी घरों में सातों दिन 24 घंटे बिजली देने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. अगले तीन साल में हर घर को 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी. उत्तर बिहार के 21 जिलों के 20552 गांवों में से बचे 878 गांवों में अगस्त तक बिजला पहुंचाने का लक्ष्य है. यानी टारगेट के पूरा करने के लिए हर महीने 110 गांवों में बिजली पहुंचाना है. उत्तर बिहार के 173 ऑफ ग्रिड गांवों को भी वैकल्पिक उर्जा के जरिये रोशन किया जायेगा.नाॅर्थ बिहार बिजली वितरण कंपनी के अधीन जिलेपूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी. शिवहर, सहरसा, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगुसरायउपभोक्ताओं की संख्याएलटी उपभोक्ता- 2376746एचटी उपभोक्ता- 418

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें