19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष में बैंक सेवाएं महंगी

नववर्ष में बैंक सेवाएं महंगी एसबीआइ में सेवा कर की भी अतिरिक्त मार5-19 फीसदी तक के इजाफे की तैयारीगोपालगंज. महंगाई के बीच नववर्ष आपको एक और झटका देने को तैयार है. एक जनवरी से बैंकों की सेवाएं महंगी हो जायेंगी. सार्वजनिक व निजी क्षेत्राें की अधिकतर बैकों ने सेवा दरों में इजाफा कर दिया है. […]

नववर्ष में बैंक सेवाएं महंगी एसबीआइ में सेवा कर की भी अतिरिक्त मार5-19 फीसदी तक के इजाफे की तैयारीगोपालगंज. महंगाई के बीच नववर्ष आपको एक और झटका देने को तैयार है. एक जनवरी से बैंकों की सेवाएं महंगी हो जायेंगी. सार्वजनिक व निजी क्षेत्राें की अधिकतर बैकों ने सेवा दरों में इजाफा कर दिया है. इसमें देश का बड़ा बैंक एसबीआइ सबसे आगे है. बैंक ग्राहक महंगी सेवाओं के साथ ही सेवा कर की भी अतिरिक्त मार झेलने के लिए तैयार रहें. स्टेट बैंक नवंबर, 2014 में पहले भी दरों में इजाफा कर चुका है. बैंक लॉकर सुविधा, एटीएम लेनदेन सभी तरह के ऋणों की प्रोसेसिंग का शुल्क लेते हैं. भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधन बढ़ी दरों की सूची बैंक शाखाओं में भेज भी चुके हैं. अन्य बैंकों में भी सेवाओं में महंगाई का करेंट जनवरी के आखिरी तक लगना तय है. एक उच्च पदस्थ अफसर के मुताबिक आॅनलाइन बैंकिंग में तेजी आयी है. ऐसे में मैनुअल काम कम हो गये हैं. दरों में इजाफे के बाद भी बैंक ग्राहकों को बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. बैंक इंप्लाइज नेता सुशील कुमार कहते हैं कि बैंक प्रबंधन शाखाओं के खर्च के एवज में सेवाओं पर मामूली चार्ज लेते हैं. शहरी क्षेत्र में 15 से 35 फीसदी, अर्ध शहरी व ग्रामीणांचल में 5 से 19 फीसदी तक दरों में इजाफा किया गया है.प्रस्तावित दरेंलॉकर : पहले 756-979 अब 800-100 रुपयेएटीएम (एटीएम रुपये न निकलने पर ) पहले 17, अब 22.90 रुपये प्रति लेनदेनडेबिट कार्ड : पहले 100, अब 114.50प्लेटिनम कार्ड : पहले 306, अब 343.50गृह ऋण : कम-से-कम 950 रुपये व अधिकतम 10,000 रुपये सेवा कर अतिरिक्तकार ऋण : कम से कम 950 रुपये व अधिकतम 9100, सेवा कर अतिरिक्त नोट : यह दरें एसबीआइ की हैं, अन्य बैंकों की दरों में मामूली अंतर संभव है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें