नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप बना था दियारा एसटीएफ के कांबिंग ऑपरेशन के बाद इलाके में अलर्टएएसपी नक्सल अभियान और एसटीएफ की टीम गोपालगंज से लौटीदो दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के मिले कई ठिकानेफोटो – 24संवाददाता, बैकुंठपुरबैकुंठपुर का दियारा इलाका नक्सलियों के लिए ट्रेनिंग कैंप था. दो दिनों तक चले एसटीएफ के सर्च ऑपरेशन में नक्सल गतिविधियों से जुड़ी कई जानकारियां पुलिस को मिली हैं. 15-20 किमी तक दियारा का सूनसान इलाका ट्रेनिंग कैंप बन गया था. आइबी के अलर्ट के बाद दियारा इलाके में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली अभियान माना जा रहा है. दो दिनों तक सर्च ऑपरेशन किये जाने के बाद एसटीएफ की टीम गोपागलंज से लौट गयी. नक्सल अभियान के एएसपी ब्रजेश राणा ने बताया कि गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर और मातिहारी के सीमावर्ती इलाके में अभियान चलाया गया, जिसमें पकड़ा, बहरामपुर, प्यारेपुर, आशाखैरा, पानापुर सहित नक्सलियों के अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के द्वारा सूनसान दियारा इलाका देख ट्रेनिंग कैंप और भरती अभियान चलाने की सूचना थी. नक्सली गतिविधि से जुड़े कई आपत्तिजनक सामान भी इस इलाके से बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके से सटे सभी थानों को अलर्ट किया गया है. नक्सल गतिविधियां किसी तरह की मिलने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है. एसटीएफ की टीम ने जब दियारा इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाया, तो किसान और महिलाओं के अलावा दूसरा कोई नहीं मिला. पूछताछ के दौरान किसानों ने नक्सलियों से संबंधित किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया. एसटीएफ के डीएसपी रामाकांत प्रसाद ने बताया कि नक्सलियों के भय से इलाके के किसान भी किसी तरह की जानकारी देने से डरते हैं. उधर, बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में देर शाम तक पुलिस संदिग्ध लोगों की जांच करती रही.
नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप बना था दियारा
नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप बना था दियारा एसटीएफ के कांबिंग ऑपरेशन के बाद इलाके में अलर्टएएसपी नक्सल अभियान और एसटीएफ की टीम गोपालगंज से लौटीदो दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के मिले कई ठिकानेफोटो – 24संवाददाता, बैकुंठपुरबैकुंठपुर का दियारा इलाका नक्सलियों के लिए ट्रेनिंग कैंप था. दो दिनों तक चले एसटीएफ के सर्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement