बेतिया की टीम 29 रनों से मारी बाजी एसडीओ ने खिलाड़ियों के बीच बांटा पुरस्कारअमित वर्मा को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताबसंवाददाता, गोपालगंजसद्भावना कमेटी, गोपालगंज द्वारा आयोजित आठ सद्भावना कप इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में गुरुवार को बेतिया की टीम ने दुबई इलेवन को 29 रनों से पराजित कर दिया. बेतिया की टीम टूर्नामेंट में अगले मैच के लिए अपना जगह बना लिया है. दूसरे दिन का मैच काफी रोमांचक रहा. मिंज स्टेडियम खेलप्रेमियों से भरा पड़ा था. दुबई इलवेन की टीम ने बेतिया इलेवन के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 228 रन (25 ओवर) बनाये, जिसमें अमित वर्मा ने नाबाद 117 रन 65 गेंदों में बनाये. इसमें 12 चौके और सात छक्के लगाये. शिवम ने भी 45 रन बनाये, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं, बेतिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजा ने पांच ओवरों में 48 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में बेतिया ने बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाये, जिसमें नवनीत ने 48 गेंद में 56 रन बनाये. इसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे. वहीं, रितेश ने 42 रनों का योगदान दिया तथा दुबई की ओर से कुंज शर्मा ने पांच ओवरों में 16 रन देकर पांच विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दुबई इलेवन के अमित वर्मा को दिया गया. दुबई इलेवन 29 रन से मैच हार गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसडीएम मृत्युंजय कुमार ने दिया. मैच के दौरान सचिव सुभाष सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राजीव सिंह, दीपक, वीरेंद्र, बंटी आदि खिलाड़ी शामिल थे.
BREAKING NEWS
बेतिया की टीम 29 रनों से मारी बाजी
बेतिया की टीम 29 रनों से मारी बाजी एसडीओ ने खिलाड़ियों के बीच बांटा पुरस्कारअमित वर्मा को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताबसंवाददाता, गोपालगंजसद्भावना कमेटी, गोपालगंज द्वारा आयोजित आठ सद्भावना कप इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में गुरुवार को बेतिया की टीम ने दुबई इलेवन को 29 रनों से पराजित कर दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement