22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग -न्यूनतम पारा @ छह डग्रिी

हेडिंग -न्यूनतम पारा @ छह डिग्री ठंड का सितम : शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय बदलने के लिए अभी तक नहीं भेजा प्रस्ताव फोटो न. 1पारा गिर रहा है. कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पारा छह डिग्री पर पहुंच चुका है. बच्चे सुबह सात बजे छह से सात डिग्री तापमान में ठिठुरते हुए […]

हेडिंग -न्यूनतम पारा @ छह डिग्री ठंड का सितम : शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय बदलने के लिए अभी तक नहीं भेजा प्रस्ताव फोटो न. 1पारा गिर रहा है. कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पारा छह डिग्री पर पहुंच चुका है. बच्चे सुबह सात बजे छह से सात डिग्री तापमान में ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं. फिर भी अफसरों को ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. अभिभावकों का कहना है कि अफसर मौसम के हिसाब से नहीं बल्कि अपनी मरजी से स्कूलों का समय तय करेंगे. मौसम में इस तरह का बदलाव होने के बाद भी शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है. संवाददाता, गोपालगंज शीतलहर से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. सोमवार और मंगलवार की रात इस सीजन के सबसे सर्द रात रही. पिछले साल की तुलना में इस बार दिसंबर का महीना सबसे ठंठा बीत रहा है. न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. इस कड़ाके की ठंड से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों व बुजुर्गों की बढ़ गयी है. सुबह जिस वक्त बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है, उस वक्त सुबह 8.30 बजे तक तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह रहा है. हल्की धूप भी ठंड से दिन में राहत नहीं दिला पा रही है. बुधवार को हल्के बादल भी छाये रहे. इससे दिन का तापमान मामूली बढ़त के साथ दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री बढ़त के साथ 22.8 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 0.7 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार नेपाल के तराई क्षेत्र में हुई बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आयी है. ठंड इस कदर है कि देर रात में कुहरे का भी असर शुरू हो गया है. कहते हैं पदाधिकारी तापमान में फिलहाल उतनी गिरावट नहीं है, जिससे स्कूलों का समय बदला जा सके. शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि 24 से 27 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी. स्कूलों के खुलने के बाद डीएम से इस बारे में चर्चा की जायेगी. यदि ऐसी ही ठंड पड़ती रही, तो स्कूलों का समय बढ़ाने पर विचार किया जायेगा. अशोक कुमार, डीइओ- फोटो है फोल्डर में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें