23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने मचाया धमाल

वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने मचाया धमालदौड़ में वैशाली हाउस के अभिषेक ने मारी बाजीफोटो- 11बैकुंठपुर. एसएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को प्रखंड के एसवाइआर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रेवतीथ के खेल मैदान पर शुरू हो गया. दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का उद्घाटन इंटर काॅलेज के प्राचार्य मो मुर्तुजा खान व […]

वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने मचाया धमालदौड़ में वैशाली हाउस के अभिषेक ने मारी बाजीफोटो- 11बैकुंठपुर. एसएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को प्रखंड के एसवाइआर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रेवतीथ के खेल मैदान पर शुरू हो गया. दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का उद्घाटन इंटर काॅलेज के प्राचार्य मो मुर्तुजा खान व स्कूल के सचिव राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. चार हाउसों में बंटे 250 छात्र-छात्राओं ने खेल में धमाल मचाया. वैशाली, नालंदा, राजगीर व मगध हाउस की प्रतियोगिता में वैशाली हाउस के अभिषेक कुमार का दबदबा रहा. वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में एथलेटिक्स इवेंट्स, कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल व मेढक दौड़, थ्री लेग दौड़, गणित दौड़, म्यूजिकल चेयर दौड़, डिप्स व स्किपिंग की प्रतियोगिता सीनियर, जूनियर व सब जूनियर बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग आयोजित की गयी है. 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में सीनियर वर्ग से वैशाली हाउस के अभिषेक कुमार, राजगीर हाउस के प्रिंस कुमार व नालंदा हाउस के अभिषेक चौहान ने क्र मश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर मेडल पहने. पुरस्कार वितरण स्कूल के प्राचार्य डीके सेन के द्वारा किया गया. संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. मौके पर मृदुला सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा, शशि रंजन सिंह, विवेक शर्मा, गीता कुमारी, स्कूल के प्रबंधक मोनु सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें