कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय धरना
गोपालगंज : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर भाजपा के इशारे पर झूठे मुकदमे में फंसाने के खिलाफ धरना का आयोजन किया गया. आंबेडकर चौक पर भारतीय न्यायपालिका का सम्मान करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदेश प्रभारी विनय चंद्र श्रीवास्तव की देखरेख में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता इफ्तेखार हैदर की अध्यक्षता में दिया गया.
सभी नेताओं ने मामले की घोर निंदा की तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संगठक प्रेमनाथ राय शर्मा, राधारमण मिश्र, हरेंद्र दूबे, ओमप्रकाश शर्मा, जुल्फेकार अली भुट्टो, महताब आलम, विनोद दूबे, अमर कांत कुंवर, जयंत गिरि, धनुराजा, परमेश्वर मांझी, जहांगीर अहमद, मिथिलेश तिवारी,
अमूल्य रत्न शुक्ल जुगानी, ओमप्रकाश यादव, राजेंद्र राय, डॉ मोजिबुल हक, सुरेंद्र कुमार, अाफाक खान, सत्येंद्र सिंह, आशुतोष पांडेय, आसिफ जमाल, शंभु नाथ शाही, सत्य प्रकाश नारायण, रवि शंकर चौबे, राजन गुप्ता, अबु फहद हसन, दीनानाथ यादव, ताहिर हुसैन व डॉ कलीम उल्लाह मौजूद थे.