विधवा के साथ ज्यादती का बहन रक्षा दल ने किया विरोध हथुआ में बहन रक्षा दल ने बैठक कर की निंदा फोटो न. 27 – बैठक में मौजूद बहन रक्षा दल की सदस्य. हथुआ. बरौली के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में ग्रामीणों द्वारा विधवा के द्वारा एमडीएम बनाने पर लगी रोक को लेकर हथुआ में बहन रक्षा दल के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया है. बहन रक्षा दल के सदस्यों ने बड़ा कोइरौल स्थित सरस्वती मिडिल स्कूल में बैठक की. बैठक में सदस्यों ने विधवा रसोइया के साथ ग्रामीणों द्वारा प्रताड़ित कर उसके द्वारा बनाये खाने से बच्चों को मना कर दिये जाने की सदस्यों ने कड़ी निंदा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो कुमारी नीलम श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि आधुनिकता के दौर में आज भी कुछ जगहों पर अंधविश्वास, रुढ़ीवाद की झलके देखने को मिल जाती है, जो बड़ी ही दुखद बात है. वहीं, सदस्य बिंदा देवी ने कहा कि ऐसी घटनाएं सति प्रथा, बलि प्रथा जैसी घृणित बुराइयों की याद ताजा कर देती हैं. सयोजन डाॅ राकेश रंजन ने कहा कि विधवा का जीवन ऐसे ही बोझ स्वरूप होता है. सरकार ने ऐसी महिलाओं को रसोइया जैसे कार्यक्रम में जोड़ कर मुख्य धारा में शामिल किया है, जो एक सराहनीय कदम है. सदस्यों ने डीएम राहुल कुमार द्वारा उक्त महिला को आदेश देकर पुन: कार्यभार सौंपने पर बहन रक्षा दल के सदस्यों ने स्वागत किया. मौके पर सोनी कुमारी, किरन कुमारी भारती, नगमा परवीन, पूर्णिमा राज, नीतू कुमारी, ऋचा कुमारी, गुड़िया खातून, पुष्पा श्रीवास्तव, अंजलि कुमारी, बबीता कुमारी, गायत्री कुमारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विधवा के साथ ज्यादती का बहन रक्षा दल ने किया विरोध
विधवा के साथ ज्यादती का बहन रक्षा दल ने किया विरोध हथुआ में बहन रक्षा दल ने बैठक कर की निंदा फोटो न. 27 – बैठक में मौजूद बहन रक्षा दल की सदस्य. हथुआ. बरौली के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में ग्रामीणों द्वारा विधवा के द्वारा एमडीएम बनाने पर लगी रोक को लेकर हथुआ में बहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement