30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नार्थ बिहार में बिजली आपूर्ति में सुधार पर 1819 करोड़ होंगे खर्च

नार्थ बिहार में बिजली आपूर्ति में सुधार पर 1819 करोड़ होंगे खर्चन्यूज इन नंबर्सनार्थ बिहार के 21 जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार पर 1819 करोड़ खर्च होगा. इन जिले में स्पेशल प्लान के तहत काम होना है. बीआरजीएफ की राशि से इन जिले में पावर सब स्टेशन का निर्माण, ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम […]

नार्थ बिहार में बिजली आपूर्ति में सुधार पर 1819 करोड़ होंगे खर्चन्यूज इन नंबर्सनार्थ बिहार के 21 जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार पर 1819 करोड़ खर्च होगा. इन जिले में स्पेशल प्लान के तहत काम होना है. बीआरजीएफ की राशि से इन जिले में पावर सब स्टेशन का निर्माण, ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम हो रहा है. इसके अलावा 33 केवी व 11 केवी के नये लाइन लगाने के साथ जर्जर तार बदले जा रहे हैं. नार्थ बिहार के 21 जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए होनेवाले काम के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी है. नार्थ बिहार पावर वितरण कंपनी ने समय पर काम पूरा करने का निदेश दिया है. जिला®राशि(करोड़)सीवान®16़ 37अररिया®10़ 38किशनगंज®12़ 5़5पूर्णिया®18़ 02बेगूसराय®119़ 97दरभंगा®116़ 95गोपालगंज®110़ 76कटिहार®83़ 2सीतामढ़ी®91़ 91खगड़िया®91़ 06मधेपुरा®64़ 46मधुबनी®159़ 63मुजफ्फरपुर®72़ 83पश्चिम चंपारण®95़ 4समस्तीपुर®119़ 77सारण®110़ 77पूर्वी चंपारण®141़ 64सहरसा®58़ 91शिवहर®28़ 93सुपौल®78़ 62वैशाली®166़ 87

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें