23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी- गैर सरकारी संस्थानों पर होगी छापेमारी

कड़ाई . तंबाकू नियंत्रण के लिए अधिकारियों की टीम गठित सरकारी- गैर सरकारी संस्थानों पर होगी छापेमारी तंबाकू निषेध का बोर्ड नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर टीम गठित संवाददाता, गोपालगंज तंबाकू नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों की टीम छापेमारी के लिए गठित की है. जिला से लेकर […]

कड़ाई . तंबाकू नियंत्रण के लिए अधिकारियों की टीम गठित सरकारी- गैर सरकारी संस्थानों पर होगी छापेमारी तंबाकू निषेध का बोर्ड नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर टीम गठित संवाददाता, गोपालगंज तंबाकू नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों की टीम छापेमारी के लिए गठित की है. जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर अधिकारियों की अलग-अलग तीन टीमें गठित की गयी हैं. यह टीम सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी करेगी. छापेमारी के दौरान कार्यालयों पर तंबाकू निषेध का जागरूकता बोर्ड नहीं पाये जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही यह टीम धूम्रपान वर्जित क्षेत्र में करनेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. जिला प्रशासन ने तंबाकू निषेध का कानून कड़ाई से पालन कराने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. छापामार दस्ता अलग-अलग कार्यालय और गैर सरकारी संस्थानों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी के लिए गठित किया गया है. जिला स्तर पर गठित टीम में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को टीम का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, औषधि निरीक्षण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, संबंधित थानाध्यक्ष को सदर और नोडल पदाधिकारी तंबाकू नियंत्रण को सदस्य बनाया गया है, जबकि अनुमंडल छापामार दस्ते का अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी को बनाया गया है. एसडीपीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी को सदस्य बनाया गया है. प्रखंड स्तर पर कार्रवाई के लिए बीडीओ को टीम का अध्यक्ष बनाया गया है. सदर अस्पताल में लगा तंबाकू निषेध का बोर्ड जिला प्रशासन के निर्देश के बाद सरकारी कार्यालयों में असर दिखने लगा है. तंबाकू निषेध की होर्डिंग सदर अस्पताल परिसर में लगायी गयी. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात ने बताया कि अस्पताल के सभी विभागों के कार्यालयों पर तंबाकू निषेध की होर्डिंग लगायी जा चुकी है. इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. धूम्रपान करते पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें