डीजल अनुदान के लिए आवेदन आज सेपहली बार मिलेगा बोआई के पहले पटवन पर अनुदानखरीफ मौसम में हुई अल्प बारिश ने किसानों की कमर तोड दी है. रबी की बोआई के पूर्व किसान कर्ज लेकर पटवन कर खेतों में नमी लाने का प्रयास कर रहे हैं. रबी अभियान को सफल बनाने एवं किसानों के दर्द पर मरहम लगाने के लिए कृषि विभाग डीजल सब्सिडी देने के लिए कार्रवाई प्रारंभ करने की घोषणा कर दी है. संवाददाता, गोपालगंज यदि आप किसान हैं और खेतों में रबी फसल की बोआई पटवन करके किया है, तो आपको डीजल अनुदान का लाभ मिलेगा. इसके लिए विभाग को आवेदन देना होगा. इस बार पहली दफा है, जब बोआइ के पूर्व पटवन पर डीजल अनुदान किसानों को दिया जायेगा. डीजल अनुदान देने के लिए कृषि विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार से अनुदान का लाभ पाने के लिए किसानों से आवेदन पत्र लिये जायेंगे. किसान अपना आवेदन पत्र डीजल बिल के साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार या एमटीवीटी को दे सकते हैं. गौरतलब है कि इस वर्ष अल्प वर्षा होने के कारण किसानों ने रबी की बोआई से पहले खेत का पटवन किया है. किसानों की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी फरमान के आलोक में कृषि विभाग इसे धरातल पर उतारने की तैयारी में है. किसे और कितना मिलेगा अनुदानजिलेे के उन सभी किसानों को डीजल सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जिन्होंने विभाग को आवेदन दिया है. गेहूं और मक्का की फसल पर सब्सिडी की तीन किस्तें प्राप्त होंगी, वहीं अन्य रबी फसल जैसे तेलहन, दलहन पर सब्सिडी की दो किस्तें मिलेंगी. किसानों को एक एकड़ पर 10 रुपये प्रति लीटर की दर से 300 रुपये का अनुदान मिलेगा. एक किसान अधिकतम ढाई एकड़ जमीन पर एक किस्त का लाभ प्राप्त कर सकता है. इसके लिए किसानों को डीजल खरीद का रसीद, पहचानपत्र की छायाप्रति और बैंक का खाता संख्या देना होगा. एक नजर में रबी का लक्ष्य और बोआईफसल लक्ष्य (हे.) बोआईगेहूं 97 हजार 70 फीसदीमक्का 13500 80 फीसदीदलहन 5000 90 फीसदीतेलहन 2500 95 फीसदीक्या कहता है कृषि विभागरबी फसल के लिए डीजल सब्सिडी दी जानी है. इसके लिए मंगलवार से किसानों से आवेदन लिये जायेंगे. कोई भी किसान आवेदन देकर डीजल सब्सिडी का लाभ ले सकता है. प्रयास है कि इस बार डीजल सब्सिडी का लाभ समय से मिले.डाॅ वेदनारायण सिंह, डीएओ, गोपालगंजस्वर्ग में पेंशन का भुगतान, कफन के पैसे से खिलवाड़पंचायत सचिव और मुखिया की मनमानी से राशि का बंदरबांटबीडीओ ने सचिव पर की प्रपत्र ‘क’ की अनुशंसातीन माह बाद भी तीन पंचायतों का भार सचिव परमामला बरौली प्रखंड के बिशुनपुरा पंचायत का संवाददाता, गोपालगंज बरौली प्रखंड के बिशुनपुरा पंचायत में मुखिया और पंचायत सचिव की दरियादिली कुछ ज्यादा ही है. यहां तो स्वर्ग में भी पेंशन का भुगतान किया गया है. वहीं, कफन के पैसे से खिलवाड़ जारी है. अनियमितता पाते हुए बीडीओ ने प्रपत्र ‘क’ गठित कर वरीय अधिकारी को भेज दिया है. इसके बावजूद अनियमितता करनेवाले पंचायत सचिव 3-3 पंचायतों के कार्यभार संभाल रहे हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर इस मनमानी पर कौन अंकुश लगायेगा और सरकारी पैसे के दुरुपयोग की भरपाई कौन करेगा. बता दें कि बिशुनपुरा पंचायत में अप्रैल, 2012 से जून, 2013 तक मोस्मात सातुर निशा, ग्राम बिशुनपुरा को मृत्यु के बाद भी 22 सौ रुपये का पेंशन दिया गया. इसी तरह से जानकी देवी को भी 16 सौ रुपये का भुगतान मृत्यु के बाद किया गया. पंचायत के एपीएल धारी को कबीर अंत्येष्टि का भुगतान किया गया है. हालांकि इस मामले में लाभुक ने पैसा लेने से इनकार किया है. बता दें कि इनायत मियां की मृत्यु के पश्चात उसका बेटा म आलम को भुगतान करने का प्रपत्र सचिव द्वारा जमा किया गया. इसमें भुगतान म आलम के निशान पर की गयी है. जांचोपरांत जब मामला सामने आया, तो सचिव द्वारा अनजाने में गलती बताते हुए म आलम द्वारा राशि रिकबर करने की बात बतायी गयी है. हैरत यह है कि रिकवर राशि के आवेदन पर म आलम का हस्ताक्षर है, जो हस्ताक्षर करना ही नहीं जानते हैं. इस पूरे प्रकरण में पंचायत सचिव रामाशीष चौधरी पर सात आरोप लगाते हुए बीडीओ ने 14 अक्तूबर को प्रपत्र ‘क’ गठित करने के लिए अनुशंसा पत्र पंचायत राज अधिकारी को भेज दिया. वर्तमान में अभी भी उक्त सचिव बिशुनपुरा, लरौली और मोगल बिरैचा का कार्यभार संभाल रहा है. इस संदर्भ में बिशुनपुरा के परवेज आलम खान ने बीडीओ को आवेदन देते हुए कबीर अंत्येष्टि के गबन की राशि में पूरे मामले को फर्जी बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. क्या कहते हैं बीडीओ पंचायत सचिव द्वारा कई अनियमिततायें एवं मनमानी की गयी है. प्रपत्र क गठित करने के लिए मैंने प्रस्ताव भेजा है. अधिकारी का निर्देश आते ही कारवाई की जायेगी. कबीर अंत्येष्टि भुगतान के मामले में सभी कागजातों की जांच की जा रही है.कुमार प्रशांत, बीडीओ, बरौलीअभियुक्त को भेजा जेलमांझा. जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त अशोक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी उसके घर महम्मदपुर थाने के खोरमपुर से हुई. ट्रैक्टर पलटामहम्मदपुर. डुमरिया पुल इन दिनों जाम का पर्याय बन गया है. सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर पलटने से पुल पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया, जिसके कारण पांच किमी से अधिक दूरी में जाम लग गया. संवाद प्रेषण तक परिचालन ठप था. जाम में कई पर्यटकों की गाडियां भी फंसी हुई थी.
BREAKING NEWS
डीजल अनुदान के लिए आवेदन आज से
डीजल अनुदान के लिए आवेदन आज सेपहली बार मिलेगा बोआई के पहले पटवन पर अनुदानखरीफ मौसम में हुई अल्प बारिश ने किसानों की कमर तोड दी है. रबी की बोआई के पूर्व किसान कर्ज लेकर पटवन कर खेतों में नमी लाने का प्रयास कर रहे हैं. रबी अभियान को सफल बनाने एवं किसानों के दर्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement