नहीं रहे पूर्व विधायक ब्रजकिशोर सिंहश्रद्धांजलि देने को दिनभर लगा रहा तांतापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह आदि ने परिजनों को ढांढ़स बंधायासन 1995 में ब्रजकिशोर बाबू ने की थी राजनीतिक कैरियर की शुरुआतप्रतिनिधि,मोतीपुर , मुजफ्फरपुर बरूराज के पूर्व विधायक ब्रजकिशोर सिंह (69)का निधन सोमवार को हार्ट अटैक से हो गया. उनकी मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. शहर के दाउदपुर कोठी स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढाढस बंधाया. परिजनों के मुताबिक रविवार की रात ब्रजकिशोर सिंह बबुरबन स्थित पैतृक आवास पर थे. सोमवार की सुबह उन्हें पटना जाना था. इसको लेकर सुबह में मॉर्निंग वाक के बाद उन्होंने स्नान-ध्यान किया. नाश्ता के लिये जैसे ही वे बेशिन में हाथ धोने गये. उसी समय उन्हें हार्ट अटैक आया. वे वहीं पर गिर पड़े. इससे उनके सिर में चोट भी लग गयी. वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें संभाला और उनके पुत्रों डॉ अरुण सिंह व अरविंद सिंह को इसकी सूचना दी. साथ ही डॉक्टर को भी सूचित कर दिया. इसके बाद गार्ड श्रवण कुमार उन्हें लेकर कांटी थाना क्षेत्र के टरवां स्थित डॉ रंधीर कुमार की क्लीनिक पहुंचा. तब तक शहर से उनके परिजन भी वहां पहुंच गये. डॉ रंधीर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों व समर्थकों की चित्कार मच गयी.
BREAKING NEWS
नहीं रहे पूर्व विधायक ब्रजकिशोर सिंह
नहीं रहे पूर्व विधायक ब्रजकिशोर सिंहश्रद्धांजलि देने को दिनभर लगा रहा तांतापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह आदि ने परिजनों को ढांढ़स बंधायासन 1995 में ब्रजकिशोर बाबू ने की थी राजनीतिक कैरियर की शुरुआतप्रतिनिधि,मोतीपुर , मुजफ्फरपुर बरूराज के पूर्व विधायक ब्रजकिशोर सिंह (69)का निधन सोमवार को हार्ट अटैक से हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement