24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में हर सप्ताह छात्रों की टेस्ट परीक्षा

सरकारी स्कूलों में हर सप्ताह छात्रों की टेस्ट परीक्षा बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के लिए शिक्षा विभाग की सार्थक प्रयास दसवीं और प्लस-टू के छात्रों की होगी साप्ताहिक परीक्षा, एचएम करेंगे निगरानी फोटो न. 25बिहारी विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होनेवाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने […]

सरकारी स्कूलों में हर सप्ताह छात्रों की टेस्ट परीक्षा बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के लिए शिक्षा विभाग की सार्थक प्रयास दसवीं और प्लस-टू के छात्रों की होगी साप्ताहिक परीक्षा, एचएम करेंगे निगरानी फोटो न. 25बिहारी विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होनेवाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने इस बार से छात्रों का हर सप्ताह टेस्ट परीक्षा लेगा. स्कूल स्तर पर आयोजित होनेवाली टेस्ट परीक्षा को लेकर विभाग ने कई दिशा-निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर इस निर्देश को लागू करने पर योजना तैयार कर रहा है. संवाददाता, गोपालगंज मैट्रिक और इंटरमीडिएट की टेस्ट परीक्षा बीतने के बाद स्कूलों में हर सप्ताह छात्र – छात्राओं की जांच परीक्षा ली जायेगी. टेस्ट परीक्षा में कमजोर छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. शिक्षा विभाग ने बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के लिए यह कदम उठाया है. विभाग ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की टेस्ट परीक्षा का परिणाम मांगा है, ताकि टेस्ट परीक्षा में कमजोर वैसे छात्र – छात्राओं को चुना जाये, जिसका अंक बेहतर नहीं आया हो. ऐसे छात्र-छात्राओं पर विशेष रुप से ध्यान देकर शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करायेंगे. इसके लिए सभी स्कूलों में अतिरिक्त क्लास भी चलाया जायेगा. फिलहाल प्लस -टू स्कूलों में इंटरमीडिएट की जांच परीक्षा चल रही है. 16 दिसंबर तक टेस्ट परीक्षा का समापन होगा. शिक्षा विभाग के पास 22 दिसंबर तक परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन कर सूची सौंप दी जायेगी. उधर, हाइस्कूल में मैट्रिक की टेस्ट परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होनेवाली है. इसको लेकर विद्यालय स्तर पर शिक्षा विभाग ने तैयारी की है. साप्ताहिक परीक्षा की होगी मॉनिटरिंग हाइ और प्लस-टू स्कूलों में टेस्ट परीक्षा के बाद होनेवाली साप्ताहिक परीक्षा की मॉनिटरिंग की जायेगी. शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में परीक्षा की देख-रेख के लिए टीम का गठन किया जायेगा. हालांकि साप्ताहिक परीक्षा कब से शुरू की जायेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तिथि को निर्धारित नहीं किया है. फोटो न. 26क्या कहते हैं जिला शिक्षाधिकारी ”बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के लिए हर तरह से कदम उठाये जा रहें हैं. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की टेस्ट परीक्षा के बाद सभी स्कूलों में छात्र – छात्राओं की विशेष क्लास चलायी जायेगी. साथ ही इसकी साप्ताहिक परीक्षा ली जायेगी. इससे कमजोर छात्र भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकेंगे, और नकल कर लिखने पर आधारित नहीं रहेंगे.”अशोक कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें