ख्वाजा बिग बैश मैच से हटे, टेस्ट से पहले फिटनेस परीक्षण होगासिडनी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस सप्ताह के ट्वेंटी-20 मैच से हट गये और वेस्टइंडीज के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले उन्हें फिटनेस परीक्षण देना होगा. ख्वाजा को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के बाद सिडनी थंडर की तरफ से गुरुवार को बिग बैश के पहले मैच में वापसी करनी थी. उन्हें मेलबर्न में होनेवाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने हालांकि कहा है कि वह सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ होनेवाले मैच में नहीं खेल पायेंगे. ख्वाजा को अब रविवार को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ होनेवाले बिग बैश मैच से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. यह मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होनेवाले टेस्ट मैच से पहले एकमात्र मैच है, जिसमें वह खेल पायेंगे. ख्वाजा पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का भी घुटने और कूल्हे की चोट का उपचार चल रहा है और वह भी सिक्सर्स के पहले दो बिग बैश मैचों में नहीं खेल पायेंगे. उन्होंने हालांकि बॉक्सिंग डे मैच तक फिट होने की उम्मीद जतायी है.
BREAKING NEWS
ख्वाजा बिग बैश मैच से हटे, टेस्ट से पहले फिटनेस परीक्षण होगा
ख्वाजा बिग बैश मैच से हटे, टेस्ट से पहले फिटनेस परीक्षण होगासिडनी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस सप्ताह के ट्वेंटी-20 मैच से हट गये और वेस्टइंडीज के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले उन्हें फिटनेस परीक्षण देना होगा. ख्वाजा को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के बाद सिडनी थंडर की तरफ से गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement