19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव की पीच पर दावेदार लगा रहे वायदे के चौके-छक्के

पंचायत चुनाव की पीच पर दावेदार लगा रहे वायदे के चौके-छक्केलोगों को अपने पक्ष में करने की कसरत अभी से है जारीवोटरों की हर बात को गंभीरता से सुन रहे दावेदार योजनाओं का लाभ दिलवाने में कर रहे सहयोग बुजुर्गों से लेकर नौजवानों तक की मांग को पूरा करने में जुटे हैं नेता जी संवाददाता, […]

पंचायत चुनाव की पीच पर दावेदार लगा रहे वायदे के चौके-छक्केलोगों को अपने पक्ष में करने की कसरत अभी से है जारीवोटरों की हर बात को गंभीरता से सुन रहे दावेदार योजनाओं का लाभ दिलवाने में कर रहे सहयोग बुजुर्गों से लेकर नौजवानों तक की मांग को पूरा करने में जुटे हैं नेता जी संवाददाता, गोपालगंज’देखी काकी, घबराइ मत, अबकी बार त इंदिरा आवास के रुपया पक्का मिल जायी, तनिको टेंशन मत ली, खाली हमरा के चुनाव में आशीर्वाद दे दी ह. ऐसी बातें लगभग सभी पंचायतों में सुनने को मिल रही है. वर्तमान मुखिया जी अपनी सीट बचाये रखने के लिए हरसंभव प्रयास में जुट गये हैं. उन्हें डर है कि कहीं उनकी पंचायत की जनता उनकी बैंड न बजा दे. क्योंकि, कई मुखिया ने अपने-अपने पंचायतों में बेहतर काम नहीं किया है. ऐसे में जनता की ओर से अभी से ही अल्टीमेटम मिलने लगा है. ऐसे में मुखिया जी को पसीना छुटना लाजिमी है. वे परेशान हैं कि किसी तरह उनकी पंचायत की जनता मान जाये. जैसे ही मुखिया जी से पंचायत का कोई व्यक्ति यह कहता है कि आपका पांच साल केवल घोषणाओं और ढाढ़स बंधानेवाला रहा, तो मुखिया जी की बेचैनी बढ़ जाती है. वे उसी क्षण सफाई देने लगते हैं तथा अपनी उपलब्धियां गिनाने लगते हैं. वायदे करने में लगे हैं दावेदार पंचायत चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए नेताजी नौजवानों से अधिक घुल-मिल कर रह रहे हैं तथा वादा करने में भी नहीं चूक रहे हैं. मुखिया जी व अन्य पंचायत प्रतिनिधि छात्रवृत्ति, मेधावृत्ति तक दिलाने का वादा कर रहे हैं. साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कृतसंकल्पित हो रहे हैं. वादा करने के साथ ही नौजवानों से यह कहना नहीं भुलते कि साथ रहिह लोग, छोड़िह मत लोग.28 से वोटर बनने के लिए दावा-आपत्ति पंचायत चुनाव को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने का आदेश दे दिया है. आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को मतदाता सूची की तैयारी से संबंधित आदेश जारी कर दिया है. साथ ही हर प्रखंड के लिए प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. 25 जनवरी, 2016 को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जायेगा. जबकि, दावा-आपत्ति का निबटारा 28 दिसंबर से शुरू हो जायेगा और 18 जनवरी तक चलेगा. वैसे डाटाबेस तैयार करने की कार्रवाई 11 दिसंबर से ही शुरू हो जायेगी. मतदाता सूची की तैयारी की अहर्ता तिथि एक जनवरी, 2016 को मान कर की गयी है. यानि इस तिथि को उम 18 साल हो जाना चाहिए.पंचायतों की स्थितिजिले में कुल प्रखंड – 14कुल पंचायतों की संख्या -234कुल पंचायत समिति – 320कुल वार्ड -3175कुल पंच – 3175कुल सरपंच – 234जिला पर्षद सदस्य- 32 आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था बदलनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें