21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार मेडिकल कॉलेज को मिला नार्थ-इस्ट का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड

कटिहार मेडिकल कॉलेज को मिला नार्थ-इस्ट का सर्वश्रेष्ठ अवार्डकेंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने दिया पुरस्कार संवाददाता,पटनाकटिहार मेडिकल कॉलेज,कटिहार को नार्थ-इस्ट इंडिया के मेडिकल कॉलेजों में एक्सिलेंस अवार्ड 2015 मिला है. कॉलेज में मेडिकल ट्रेनिंग की गुणवत्ता व मरीजों की नि:शुल्क सेवा के कारण यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित हेल्थ केयर एक्सिलेंस सम्मिट एंड एवार्ड्स 2015 […]

कटिहार मेडिकल कॉलेज को मिला नार्थ-इस्ट का सर्वश्रेष्ठ अवार्डकेंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने दिया पुरस्कार संवाददाता,पटनाकटिहार मेडिकल कॉलेज,कटिहार को नार्थ-इस्ट इंडिया के मेडिकल कॉलेजों में एक्सिलेंस अवार्ड 2015 मिला है. कॉलेज में मेडिकल ट्रेनिंग की गुणवत्ता व मरीजों की नि:शुल्क सेवा के कारण यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित हेल्थ केयर एक्सिलेंस सम्मिट एंड एवार्ड्स 2015 के दौरान दिया गया. कटिहार मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अहमद अशफाक करीम ने रविवार के प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह अवार्ड केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीपद नाईक द्वारा दिया गया है. यह पुरस्कार कालेज के शैक्षणिक पृष्ठभूमि, उसके छात्रों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की गयी उपलब्धी, राष्ट्रीय मानक का पालन करना और मरीजों की मुफ्त इलाज के आधार पर दिया गया है. इसका मूल्यांकन एक निष्पक्ष संस्था द्वारा करायी गयी. उन्होंने दावा किया कि कटिहार मेडिकल कालेज में शिक्षण-प्रशिक्षण की बेहतर होने के कारण यहां से पासआउट किसी भी डाक्टर ने अपना पेशा नहीं बदला है. यह कालेज की उपलब्धि हे कि सभी विद्यार्थी मेडिल प्रोफेशन से जुड़ कर समाज की सेवा कर बिहार का नाम ऊंचा कर रहे है. मेडिकल कालेज में मरीजों की मुफ्त इलाज किया जाता है और किफायती दर पर एमआपआई, सिटी स्कैन, कैथलैब, मैमोग्राफी व डायलिसिस की सेवाएं उपलब्ध करायी जाती है. कालेज एमसीआइ के मापदंड़ों को पूरा करता है जिससे यहां पर कई विषयों में पीजी कोर्स संचालित करने की अनुमति मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें