बीमार चल रहे दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से नवाजा गया ट्रैजडी किंग के पास आयी सरकारमुंबई : ‘‘बॉलीवुड के ट्रैजडी किंग” नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बांद्रा उपनगर स्थित उनके आवास पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया. बीमार चल रहे कुमार का हिंदी सिनेमा में करीब छह दशक लंबा कैरियर रहा है. अभिनेता की पत्नी सायरा बानो की मौजूदगी में सिंह ने 93 वर्षीय अभिनेता को पदक और प्रमाणपत्र दिया और शॉल भेंट किया. दिलीप कुमार ‘नया दौर’, ‘जुगनू’, ‘अंदाज’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों के साथ हिन्दी सिनेमा में शीर्ष पर पहुंचे. काले रंग का सूट पहने हुए कुमार बमुश्किल अपनी आंखें खोल पा रहे थे. जब उन्हें राष्ट्रीय सम्मान दिया गया, तो सायरा ने उन्हें सहारा दिया. उन्होंने 60 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. जिस समय उन्हें सम्मानित किया जा रहा था, उस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी 2015 को सरकार ने हिंदी फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और कुछ अन्य लोगों को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार देने की घोषणा की गयी थी. बीमार होने के कारण कुमार अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में शामिल नहीं हो सके थे, जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अन्य पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया था.
BREAKING NEWS
बीमार चल रहे दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से नवाजा गया
बीमार चल रहे दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से नवाजा गया ट्रैजडी किंग के पास आयी सरकारमुंबई : ‘‘बॉलीवुड के ट्रैजडी किंग” नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बांद्रा उपनगर स्थित उनके आवास पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया. बीमार चल रहे कुमार का हिंदी सिनेमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement