नीतीश कुमार शराब बंदी को लेकर हैं अडिग : संजय सिंहभाजपा कैंप में है छटपटाहट संवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा कैंप में इन दिनों छटपटाहट है. जिस काम का भाजपा नेता दंभ भरते थे, उस काम को नीतीश कुमार ने बिहार में लागू कर दिया. नीतीश कुमार भाजपा नेताओं की तरह नहीं हैं कि मन में कुछ रखते हैं और करते कुछ हैं. चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने जो वादे किये थे, उसे निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान कहा था कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी होगी तो उस फैसले पर अडिग भी हैं. अगले साल एक अप्रैल से बिहार में शराब नहीं मिलेगी. विपक्ष के नेता प्रेम कुमार को अगर शराब की जरुरत है तो वो शराब पीने का लाईसेंस बनवा लें या फिर स्टॉक में शराब रख लें, क्योंकि नीतीश कुमार एक बार किसी से वादा कर ले तो फिर वो अपनी भी नहीं सुनते हैं. प्रेम कुमार भरोसा रखे कि नीतीश कुमार की जुबान से ये बात निकली है तो वो अक्षरश: पूरी होगी. संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही साफ कर दिया है कि शराबबंदी को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. कोई कन्फ्यूजन होगा तो किसी के मन में होगा. सरकार के निश्चय में किसी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं है. नीतीश कुमार की चिंता गांव में रहने वाले गरीब लोगों के लिए हैं, जिसकी आमदनी सीमित है और शराब की लत इतनी बुरी है कि उनके परिवार को बर्बाद कर रही है. महिलाएं बहुत कष्ट में हैं और इसको लेकर समाज में अनेक प्रकार की कुरीतियां आ रही है. गांव के गरीब लोगों का परिवार शराब की बुरी लत के कारण कुपोषण का शिकार हो रहा है. जो पैसे शराब में खर्च कर देते हैए उस पैसे का उपयोग अगर खाने में करेंगे और अन्य प्रकार से करेंगे तो उनका जीवन स्तर उठेगा. ये सरकार के चिंता का विषय है. महिलाओं को जो कष्ट है वह भी सरकार की चिंता का विषय है. उसी के मद्देनजर नीतीश कुमार का निर्णय है कि नई शराब नीति को लागू करेंगे, जिसमें शराब को बंद करने का निर्णय है.
BREAKING NEWS
नीतीश कुमार शराब बंदी को लेकर हैं अडिग : संजय सिंह
नीतीश कुमार शराब बंदी को लेकर हैं अडिग : संजय सिंहभाजपा कैंप में है छटपटाहट संवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा कैंप में इन दिनों छटपटाहट है. जिस काम का भाजपा नेता दंभ भरते थे, उस काम को नीतीश कुमार ने बिहार में लागू कर दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement