31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफानी स्पेल के बाद मेरा आत्मवश्विास बढ़ा: यादव

तूफानी स्पेल के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा: यादवनयी दिल्ली. फिरोजशाह कोटला पर चौथे और अंतिम टेस्ट के आखिरी दिन चाय के बाद उमेश यादव के तूफानी स्पेल की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया और इस स्पेल ने इस तेज गेंदबाज को काफी आत्मविश्वास दिया है. यादव ने सोमवार को अंतिम सत्र में […]

तूफानी स्पेल के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा: यादवनयी दिल्ली. फिरोजशाह कोटला पर चौथे और अंतिम टेस्ट के आखिरी दिन चाय के बाद उमेश यादव के तूफानी स्पेल की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया और इस स्पेल ने इस तेज गेंदबाज को काफी आत्मविश्वास दिया है. यादव ने सोमवार को अंतिम सत्र में छह मेडन ओवर फेंकते हुए तीन विकेट चटकाये. उन्होंने पारी में 21 में से 16 ओवर मेडन फेंकते हुए नौ रन देकर तीन विकेट हासिल किये. यादव ने कहा, ‘अपने पूरे टेस्ट कैरियर के दौरान मुझे बीच-बीच में कुछ मैच खेलने को मिले, मैंने कभी लगातार कुछ मैच नहीं खेले. इस स्पेल के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है. मुझे लगा कि अब तक मैंने जो भी सीखा है, उसे मुझे इस स्पेल में दिखाना होगा.’ अंतिम सत्र के लिए जाने के दौरान मानसिकता के बारे में पूछने पर यादव ने कहा, ‘मैंने अपने आप से कहा कि यह अंतिम टेस्ट है, जो अगले छह महीने में मुझे खेलना है. और यह लम्हा (इस तरह के टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 3-0 से सीरीज जीतने का मौका) कभी दोबारा नहीं आयेगा. मुझे पता था कि एक विकेट हमारे लिए रास्ता खोल सकता है. मैं सिर्फ वह एक विकेट चाहता था.’ यादव ने डेन विलास और काइल एबोट को इनस्विंग होती गेंद पर पवेलियन भेजने के बाद डेन पीट को विकेट के पीछे कैच हरा कर कोटला में भारत की जीत की राह तैयार की. उन्होंने कहा, ‘चाय के ब्रेक के दौरान हमने बात की कि थोड़े तिरछे हाथ से गेंदबाजी करना बुरा विचार नहीं है क्योंकि इससे मुझे गेंद को अधिक स्विंग कराने में मदद मिलेगी.’ यादव ने कहा, ‘मैंने इस आजमाया और यह काम कर गया. मैं इस एक्शन के साथ गेंद को सामान्य से अधिक स्विंग करा पाया. साथ ही यह देर से स्विंग कर रही थी इसलिए बल्लेबाज भी भ्रम में था कि यह अंदर आएगी या बाहर जायेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें