सरकार धान खरीद पर तत्काल बोनस की करे घोषण, भाजपा करेगी आंदोलन: मोदीकहा, स्वास्थ्य मंत्री को खुद सदन में उपस्थित रहकर जवाब देना चाहिए थासंवाददाता, पटनाभाजपा विधान मंडल दल के नेता और पूर्व उपमुख्मयंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार अविलंब धान की खरीद पर बोनस की घोषणा करे, अन्यथा भाजपा आंदोलन करेगी. धान खरीद को मुद्दा बनाया जायेगा. विधान परिषद में पहली पाली की कार्यवाही संपन्न होने के बाद अपने कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल बोनस के कारण 16 सौ रुपये क्विंटल धान बिका था. इस साल सरकारी दर 1410 रुपये क्विंटल की दर से कैसे किसान धान बेचेगा? इससे सरकार को धान खरीद के लक्ष्य की भी प्राप्ति नहीं होगी. ऐसे ही सुखाड़ के कारण राज्य में धान की उपज कम हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना होगा कि आखिर बोनस की घोषणाा क्यों नहीं की जा रही है? किसानों द्वारा एक हजार रुपये क्विंटल धान बेचने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पैक्स को धान की कुटाई का जिम्मा दिया जा रहा है. इससे पैक्स की परेशानी बढ़ेगी. सभी चावल मिल पैक्स के पास नहीं है. इससे उन्हें काफी दूर धान की कुटाई के लिए जाना होगा. खुद जवाब दें स्वास्थ्य मंत्री उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को सदन में उपस्थित रहना चाहिए था. पहले रामधनी बाबू को मंत्री बनाया गया था, वे भी अस्वस्थ थे, नये स्वास्थ्य मंत्री भी अस्वस्थ हैं. उन्हें खुद सदन में उपस्थित होकर प्रश्नों का जवाब देना चाहिए था. मोदी ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है. लगातार घटनाएं घट रही हैं. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर होने वाली बैठक में राजद को भी शामिल करना चाहिए, राजद बड़ी पार्टी है. अपराध को राज्य के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रभावी हस्तक्षेप से ही यह कम होगा.
BREAKING NEWS
सरकार धान खरीद पर तत्काल बोनस की करे घोषण, भाजपा करेगी आंदोलन: मोदी
सरकार धान खरीद पर तत्काल बोनस की करे घोषण, भाजपा करेगी आंदोलन: मोदीकहा, स्वास्थ्य मंत्री को खुद सदन में उपस्थित रहकर जवाब देना चाहिए थासंवाददाता, पटनाभाजपा विधान मंडल दल के नेता और पूर्व उपमुख्मयंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार अविलंब धान की खरीद पर बोनस की घोषणा करे, अन्यथा भाजपा आंदोलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement