दो और विधायकों ने ली शपथ संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद दो विधायकों ने शपथ ली. किशनगंज से जीत कर आये विधायक डाॅ मो जावेद और जीरादेइ से विजयी रमेश सिंह कुशवाहा ने शपथ ली. अब 242 में से तीन विधायक बच गये हैं, जिन्होंने शपथ नहीं ली है. अररिया के विधायक आबिदुर रहमान, दरौली के विधायक सत्यदेव राम और मोकामा के विधायक अनंत कुमार सिंह ने अब तक शपथ नहीं ली है. शपथ लेने के बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने दोनों विधायकों को बधाई दी. रामदेव राय ने उठाया तकनीकी सवालप्रश्नकाल शुरू होने से पहले विधायक रामदेव राय ने स्पीकर विजय चौधरी के सामने अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को शपथ ग्रहण नहीं हो सका था. इस वजह से अल्पसूचित प्रश्न नहीं दे पाये थे. क्या वे प्रश्न नहीं पूछ सकते हैं? इस पर स्पीकर ने कहा कि 16वें विधानसभा का यह पहला सत्र है. इस तरह की तकनीकी दिक्कते आना संभव है. पहला सत्र है तो तारांकित प्रश्न नहीं लिये जा रहे हैं. उसके लिए 14 दिन पहले प्रश्न देने होते हैं. तकनीकी वजह से पहले सत्र में कम सवाल आये हैं अौर इस तरह की बाधा इसी सत्र भर है, आगे सब कुछ ठीक होगा.
BREAKING NEWS
दो और विधायकों ने ली शपथ
दो और विधायकों ने ली शपथ संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद दो विधायकों ने शपथ ली. किशनगंज से जीत कर आये विधायक डाॅ मो जावेद और जीरादेइ से विजयी रमेश सिंह कुशवाहा ने शपथ ली. अब 242 में से तीन विधायक बच गये हैं, जिन्होंने शपथ नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement