विश्वविद्यालयों को मिले मैथिली के 49 प्रोफेसरबीपीएससी ने जारी का रिजल्ट, सुधीर कुमार झा बने टॉपरअरविंद कुमार सिंह झा को दूसरा व सुमन कुमार को तीसरा स्थानसंवाददाता, पटना विश्वविद्यालयों को 12 सालों के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर मिलने शुरू हो गये हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को मैथिली विषय के कुल 52 पदों में से 49 के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अति पिछड़ा, पिछड़ा महिला व अनुसूचित जाति के एक-एक अभ्यर्थी नहीं होने के कारण तीन पद रिक्त रह गये. 49 में सुधीर कुमार झा टॉपर रहे हैं. उनका पटना विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चयन किया गया है. वहीं, अरविंद कुमार सिंह झा सेकेंड टॉपर रहे हैं, जबकि सुमन कुमार थर्ड टॉपर हुए हैं. अरविंद कुमार झा को ललित नारायण मिथिला विवि में और सुमन कुमार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय में मैथिली के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयन किया गया है. मैथिली विषय के लिए 29 सितंबर से आठ अक्तूबर इंटरव्यू हुआ था और इसमें चयनित 131 अभ्यर्थियों में से 117 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था. इनमें से मैथिली विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया गया है. मैथिली विषय के लिए पटना विश्वविद्यालय में दो, बीआर बिहार विवि मे दो, तिलका मांझी विवि में एक, ललित नारायण मिथिला विवि में 22, मगध विवि में रिक्त पांचों पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन कर लिया गया है. वहीं, बीएन मंडल विवि मधेपुरा में रिक्त 20 पदों में से 17 पर ही चयन हो सका है. विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली की प्रक्रिया में अब 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक अंगरेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू होगा. विश्वविद्यालयों में अंगरेजी के 238 पदों के लिए 661 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. -:मैथिली के असिस्टेंट प्रोफेसर का रिजल्ट :-मेरिट लिस्ट नाम विवि के लिए चयनपहला सुधीर कुमार झा पटना विविदूसरा अरविंद कुमार सिंह झा ललित नारायण मिथिला विवितीसरा सुमन कुमार बीएन मंडल विवि चौथा अर्जुन कुमार सिंह बीएन मंडल विविपांचवां सुरेंद्र भारद्वाज ललित नारायण मिथिला विविछठा बलबीर कुमार झा बीएन मंडल विविसातवां सुनिता झा ललित नारायण मिथिला विविआठवां चक्रधर ठाकुर मगध विविनौवां अरविंद झा ललित नारायण मिथिला विविदसवां रागिनी रंजन ललित नारायण मिथिला विवि
BREAKING NEWS
वश्विवद्यिालयों को मिले मैथिली के 49 प्रोफेसर
विश्वविद्यालयों को मिले मैथिली के 49 प्रोफेसरबीपीएससी ने जारी का रिजल्ट, सुधीर कुमार झा बने टॉपरअरविंद कुमार सिंह झा को दूसरा व सुमन कुमार को तीसरा स्थानसंवाददाता, पटना विश्वविद्यालयों को 12 सालों के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर मिलने शुरू हो गये हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को मैथिली विषय के कुल 52 पदों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement