22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौली का छीना निवाला, तेरह प्रखंडों की बल्ले-बल्ले

बरौली का छीना निवाला, तेरह प्रखंडों की बल्ले-बल्ले लापरवाही. अंत्योदय योजना में विभाग अपना रहा दोहरी नीति, अगस्त माह में ही लगी थी रोकबरौली में नहीं हो रहा खाद्यान वितरण , दूसरे प्रखंडों में बांटा जा रहा अनाजसंवाददाता, गोपालगंजजिले में अंत्योदय योजना को लेकर आपूर्ति विभाग दोहरी नीति अपना रहा है. विभाग की इस नीति […]

बरौली का छीना निवाला, तेरह प्रखंडों की बल्ले-बल्ले लापरवाही. अंत्योदय योजना में विभाग अपना रहा दोहरी नीति, अगस्त माह में ही लगी थी रोकबरौली में नहीं हो रहा खाद्यान वितरण , दूसरे प्रखंडों में बांटा जा रहा अनाजसंवाददाता, गोपालगंजजिले में अंत्योदय योजना को लेकर आपूर्ति विभाग दोहरी नीति अपना रहा है. विभाग की इस नीति से कहीं गरीबों का निवाला छीन गया है, तो कहीं डीलरों की बल्ले-बल्ले है. इससे सबसे ज्यादा खुशियाली उन डीलरों में है जिनके इलाके में यह योजना आज भी दौड़ रही है. बता दें कि अगस्त माह मे ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों में उन अंत्योदय कार्ड धारकों के अनाज वितरण पर रोक लगाने का फरमान जारी किया गया. जिनका नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम के डाटा में नहीं है. नियम का पालन करते हुए बरौली बीडीओ ने अंत्योदय योजना के तहत बांटे जाने वाले खाद्यान्न पर पूर्णत: रोक लगा दी. नतीजतन गरीब खाद्यान्न से वंचित हो गये. डीलर माल उठाव के लिये प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. हालांकि, जिले के बाकी 13 प्रखंडों में यह योजना बेधड़क चल रही है. जिससे लगभग 26 हजार लाभुक खाद्यान्न का उठाव कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर नियमों की अनदेखी करने का दोषी कौन है ? यदि बरौली मे रोक जायज है, तो चार माह बाद भी दूसरे प्रखंडों में खाद्यान्न कैसे बांटा जा रहा है ? कुछ लोग इसमें प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि चुनाव के चलते अधिकारियों ने जान-बूझकर इस योजना पर रोक नहीं लगायी. जबकि अगस्त माह में ही यह योजना बंद कर दी गयी थी. फिलहाल आपूर्ति विभाग के पास इस योजना पर रोक लगाने की अभी कोई रणनीति नहीं है. क्या है नियमखाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत तैयार किए गए डाटाबेस एवं वितरित किए गए कार्ड वाले उपभोक्ताओ को ही अंत्योदय योजना का लाभ देना है. वैसे उपभोक्ता जिनके पास पूर्व से अंत्योदय कार्ड (पीला कार्ड) है लेकिन उनका नाम डाटाबेस में नहीं जुड़ा है, अथवा भूरा कार्ड नहीं मिला है, उन्हें किसी भी स्थिति में राशन नहीं देना है. लेकिन यह नियम महज बरौली प्रखंड तक सिमट कर रह गया है. क्या कहते हैं बरौली बीडीओजिला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेश पर अगस्त माह से ही अंत्योदय योजना के खाद्यान्न वितरण पर रोक लगा दी गयी है. फिर से नया आदेश आने पर ही राशन बांटा जा सकता है. कुमार प्रशांत ,बीडीओ, बरौलीक्या कहते हैं आपूर्ति पदाधिकारी:-नए नियमावली के तहत जिनका नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम के डाटाबेस मे नहीं है, उन्हें अंत्योदय योजना का लाभ नहीं देना है. जिन प्रखंडों में इस पर रोक नहीं लगायी गयी है, वहां सक्षम प्राधिकार पर दंडात्मक कार्रवाई होगी. सभी प्रखंडों को सख्त निर्देश दिया गया है.कृष्ण मोहन प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारीवंचितों के बीच आज से होगा राशन कार्ड का वितरणगेपालगंज. बरौली प्रखण्ड के 23 पंचायतों में शनिवार से राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा. यह राशन कार्ड उनको मिलेगा जो पूर्व में राषन कार्ड लेने से वंचित रह गए थे और इसके लिए प्रखण्ड कार्यालय मे आपत्ति जताते हुए आवेदन दिया था. बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया कि प्रखंड के कुल 2300 लाभुकों के बीच राशन कार्ड के वितरण का कार्य शनिवार से किया जाएगा. राशन कार्ड लाभुक अपने-अपने पंचायत भवन से प्राप्त करेगें. इसके लिए सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया जा चुका है. गौरतलब है कि 2014 के अंत में राशन कार्ड से वंचित पांच हजार से अधिक लोगों ने नाम जोड़वाने के लिए आवेदन दिया था. अभी भी आधे से अधिक लोगों को अपने कार्ड का इंतजार है.बनेगा पार्क, तालाब का होगा सौंदर्यीकरणबरौली में मोटर बोट की लुफ्त उठायेगें वच्चेबरौली प्रखण्ड कार्यालय परिसर में दिखेगा ग्रीनपार्क 1.25 करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्यफोटो-6 बरौली के इसी तालाब का होना है सौंदर्यीकरणगोपालगंज. बरौली प्रखण्ड कार्यालय परिसर अब ग्रीनपार्क का नजारा दिखाएगा. यहॉं आनेवालों के कायार्े का न सिर्फ निपटारा होगा बल्कि परिसर में फैली फुलों की महक और प्राकृतिक छटा लोगों का मन भी बहलाएगी. यहॉं प्रखण्ड कार्यालय परिसर में 25 लाख रूपये की लागत से पार्क का निर्माण काराया जाएगा जिसका प्रस्ताव प्रखण्ड कार्यालय द्वारा पारित कर लिया गया है. हाल हीं में कार्यालय परिसर में बने तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. तालाब के चारों ओर से पक्का सीढीनुमा घाट, किनारे पर बैठने के लिए सिमेंटेड बेंच बनाए जाऐंगें. फुलों से सजी तालाब के किनारे होगें जिनसे निकलकर सीधी सडक पार्क मे पहुॅंचेगी. तालाब के चारो तरफ रंग-बिरंगी रौषनी की व्यवस्था होगी. तालाब में मोटरबोट की व्यवस्था होगी तथा इसमें रंग-बिरंगी मछलियॉं किलोल करेगी. यह योजना नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित है जिसपर एक करोड से अधिक का खर्च आएगा.क्या होगा लाभ:-शहर में बह कर बरबाद होने वाले पानी का तालाब में होगा संग्रहण.सरकारी भवनों की होगी सुरक्षा.प्रखंड कार्यालय परिसर दिखायेगा पर्यटक स्थल का नजारास्वच्छ भारत योजना का बनेगा मॉडल प्लेस.क्या कहते हैं अधिकारी:-पार्क बनाने और तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना है. जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा. यह बहुउद्देशीय योजना है. जो कई प्रकार से शहर एवं कार्यालय को लाभान्वित करेगा. कुमार प्रशांत,बीडीओ,बरौली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें