अपीलीय प्राधिकार से शिक्षकों को नहीं मिलेगा वेतन जिले के 126 नियोजित शिक्षकों का लटका वेतनसंवाददाता, गोपालगंज/हथुआ शिक्षक अपीलीय प्राधिकार से नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होगा. ऐसे शिक्षकों के वेतन मामले को नवगठित टीचर ट्रिब्यूनल को भेजा गया है. ट्रिब्यूनल के निर्णय के बाद ही शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा वेतन भुगतान पर फैसला करेगी. उक्त बातें डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने प्रभात खबर से एक बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि अपीलीय प्राधिकार ने वर्ष 2006 एवं 2008 की रिक्तियों के आलोक में शिक्षक नियोजन का फैसला लिया है, जबकि सभी रिक्तियां वर्ष 2012 की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में समाहित कर दी गयी हैं. डीपीओ ने कहा कि प्राधिकार से निर्णय लेकर शिक्षकों ने स्कूलों में योगदान कर लिया है. लेकिन, शिक्षा विभाग के मानक में ये वास्तविक शिक्षक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि स्थापना शाखा पर वेतन भुगतान के लिए दबाव बनाया गया है, परंतु ऐसे मामलों के निबटारे के लिए इसे नवगठित ट्रिब्यूनल को भेज दिया गया है, जो जनवरी से काम करना शुरू कर देगा. ट्रिब्यूनल के निर्णय के बाद इस आगे कार्रवाई की जायेगी.
अपीलीय प्राधिकार से शक्षिकों को नहीं मिलेगा वेतन
अपीलीय प्राधिकार से शिक्षकों को नहीं मिलेगा वेतन जिले के 126 नियोजित शिक्षकों का लटका वेतनसंवाददाता, गोपालगंज/हथुआ शिक्षक अपीलीय प्राधिकार से नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होगा. ऐसे शिक्षकों के वेतन मामले को नवगठित टीचर ट्रिब्यूनल को भेजा गया है. ट्रिब्यूनल के निर्णय के बाद ही शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा वेतन भुगतान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement