21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर नक्सली मुहिम

फेसबुक पर नक्सली मुहिम एक दर्जन से ज्यादा पेजों पर युवाओं को भड़काने के लिए रचा जा रहा षड्यंत्र भाकपा माओवादी मना रहा है पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का 15वीं स्थापना दिवस फोटो न. 1 गोपालगंज. नक्सली बेरोजगार युवाओं को अपने साथ मिलाने के लिए टारगेट कर रहे हैं. इसके लिए सोशल साइट का इस्तेमाल […]

फेसबुक पर नक्सली मुहिम एक दर्जन से ज्यादा पेजों पर युवाओं को भड़काने के लिए रचा जा रहा षड्यंत्र भाकपा माओवादी मना रहा है पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का 15वीं स्थापना दिवस फोटो न. 1 गोपालगंज. नक्सली बेरोजगार युवाओं को अपने साथ मिलाने के लिए टारगेट कर रहे हैं. इसके लिए सोशल साइट का इस्तेमाल किया जा रहा है. वे एक ऐसी फौज तैयार करने में जुटे हैं, जो बौद्धिक संपदा को अपने साथ मिला कर विध्वंसक गतिविधियों में लगा सके. फेसबुक जैसी सबसे लोकप्रिय सोशल साइट्स पर एक दर्जन से ज्यादा ऐसे पेज हैं, जिन पर नक्सलियों का प्रचार और सरकार का दुष्प्रचार किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों को धमकी और उन्हें नक्सलग्रस्त इलाके से हटाने की मांग तक इसके जरिये की जा रही है. इतना सब होते हुए भी पुलिस के हाथ बंधे हैं. पुलिस कहती है कि जब कोई शिकायत नहीं करता, कार्रवाई नहीं की जा सकती. फेसबुक पर लाल आतंक, नक्सलबाड़ी जैसे नाम के कई पेज ऑपरेट हो रहे हैं, जिनमें कुछ कम्युनिटी ग्रुप बिहार के अन्य जिलों में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को खुलेआम गलत ठहरा रहे हैं. लाल आतंक के नाम के एक पेज पर पुलिस के कई तरह की कार्रवाई को गलत ठहराया गया है. जानकारी है, पर क्या करेंपुलिस के कुछ अधिकारियों का मानना है कि ऐसे कई पेज और कम्युनिटी ग्रुप उनकी जानकारी में हैं, जो शहरी और ग्रामीण इलाके के युवाओं को भड़का रहे हैं. नक्सली विचारधारा से युवा वर्ग को कनविंस करने की कोशिश की जा रही है. नक्सलवाद को लेकर 20 से 25 वर्ष के युवाओं में कई सवाल हैं और ज्यादातर शहरी युवा सोशल मीडिया से जुड़े हैं. नक्सली मना रहें स्थापना दिवस पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के 15वें स्थापना दिवस भाकपा माओवादी मना रहे हैं. इस स्थापना दिवस पर नुक्कड़ नाटक और मशाल जुलूस निकाल कर युवाओं का भरती अभियान चलाया जा रहा है. उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमेटी (भाकपा माओवादी) द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को लेकर आइबी ने पुलिस को अलर्ट भी किया है. आइबी के मुताबिक स्थापना दिवस पर नक्सली दहशत फैलाने के लिए किसी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में सभी थानाध्यक्षों को अपने इलाके में गश्त बढ़ाने और वाहनों की जांच करने को कहा है. क्या कहती हैं एसपी -फोटो न. 2 सोशल मीडिया पर चल रही ये गतिविधियां नजर में हैं. साइबर सेल ऐसे पेजेस के कंटेट खंगाल रहा है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.निताशा गुड़िया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें