जमुनाहा में छात्राओं के लिए खुला हॉस्टल हाइस्कूल व इंटर की छात्राओं को मिलेगा लाभ हॉस्टल सुुविधा पाने के लिए देना होगा आवेदन फोटो नं-12संवाददाता, गोपालगंजअब ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा की ज्योति जलेगी. सरकार द्वारा शिक्षा के विकास के लिए दी जा रही सुविधाओं से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी अब वंचित नहीं रहेंगी. उन्हें भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसके लिए सरकार पिछड़े इलाकों में हॉस्टल खोल कर छात्राओं को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है. पंचदेवरी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जमुनहां में करोड़ों की लागत से बना हॉस्टल इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण है. 2015-16 सत्र से यह हॉस्टल शुरू होने जा रहा है, जिसमें 100 छात्राओं के लिए हर सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. हॉस्टल सुविधा लाभ लेने के लिए छात्राओं को उच्च विद्यालय, जमुनाहां के कार्यालय में आवेदन देना होगा. उसके बाद कोटिवार छात्राओं का नामांकन किया जायेगा. हॉस्टल सुविधा के लिए प्रखंड के किसी भी हॉस्टल की छात्रा आवेदन कर सकती है, लेकिन उनमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को प्राथमिकता दी जायेगी. जमुनहां हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक इंद्रदेव चतुर्वेदी ने बताया कि हॉस्टल के लिए आवेदन लिया जा रहा है. निर्धारित समय एवं सीट पूरी हो जाने के बाद आवेदन नहीं लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि हॉस्टल में भोजन से लेकर शिक्षा तक की सारी व्यवस्थाएं नि:शुल्क हैं. हॉस्टल में छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जायेगी.हॉस्टल में ये सुविधाएं नि:शुल्क भोजननि:शुल्क शिक्षामहिला शिक्षिका की व्यवस्था बिजली एवं जेनरेटर की सुविधा कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था खेल-कूद सामग्री की सुविधा रात्रि प्रहरी की व्यवस्था
BREAKING NEWS
जमुनाहा में छात्राओं के लिए खुला हॉस्टल
जमुनाहा में छात्राओं के लिए खुला हॉस्टल हाइस्कूल व इंटर की छात्राओं को मिलेगा लाभ हॉस्टल सुुविधा पाने के लिए देना होगा आवेदन फोटो नं-12संवाददाता, गोपालगंजअब ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा की ज्योति जलेगी. सरकार द्वारा शिक्षा के विकास के लिए दी जा रही सुविधाओं से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी अब वंचित नहीं रहेंगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement