गोपालगंज : एकाउंटेंट सुसाइड मामले में मृतका दीप्ति के पति भी शक के घेरे में आ सकते हैं. लव मैरिज के महज छह माह बाद से ही पति से अलग रह रही मृतका के पति से खराब रिश्ते को भी आत्महत्या की बड़ी वजह माना जा रहा है. शहर के साधु चौक मुहल्ला में थावे ब्लॉक में कार्यरत एकाउंटेट दीप्ति की आत्महत्या के दूसरे दिन पुलिस पड़ताल में जुटी रही.
आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. सुसाइड नोट में बाल झड़ने के कारण आत्महत्या करने की आपबीती को पुलिस व दूसरे लोग भी समझ से परे बता रहे हैं. हालांकि पुलिस ने मौके से दीप्ति की सेल फोन जब्त किया है. सीडीआर के जरिये कॉल डिटेल्स से आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
सूत्रों की मानें तो दीप्ति पांच वर्ष पूर्व प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पटना में कोचिंग करने गयी थी. जहां बिहारशरीफ के युवक राम नरेश से उसकी मुलाकात हुई. बाद में दोनों के रिश्ते गहराये व दीप्ति की जिद के बाद तीन साल पहले उसकी शादी राम नरेश से हुई थी.
छह माह तक साथ रहने के बाद दीप्ति अपने पति को छोड़ कर पुन: साधु चौक मायके आकर रहने लगी. पिछले वर्ष उसने समाहरणालय में कार्यपालक सहायक के तौर पर ज्वाइन किया. उसकी पद स्थापना थावे ब्लॉक के कृषि कार्यालय में की गयी थी. पुलिस की मानें तो मृतका पति से खराब रिश्ता के चलते मानसिक दबाव में रहती थी.
उसके पति और ससुरालवाले वाराणसी में रह कर व्यवसाय करते हैं. दीप्ति की मौत की सूचना के बाद भी ससुराल की तरफ से यहां कोई नहीं पहुंचा. कोटा से तैयारी छोड़ कर पहुंचा भाईएकाउंटेंट बहन दीप्ति की खुदकुशी की सूचना पर उसका एकलौता भाई अविनाश राजस्थान के कोटा से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी छोड़ कर घर पहुंच गया.
वह दीदी की मौत से गहरे सदमे में है. परिजनों ने दीप्ति के सपने को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा था. आत्महत्या के दिन उसकी मां पटना के बाढ़ में अपने संबंधी के यहां शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. घर में सिर्फ पिता थे.
घर में अकेले दीप्ति थी. रविवार की रात में उसने दुपट्टा से पंखा में लटक कर आत्म हत्या कर ली थी. थावे में कर्मियों ने की शोक सभा थावे कृषि कार्यालय में कार्यरत एकाउंटेंट दीप्ति राज उर्फ छोटी की खुदकुशी की सूचना पर सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया.
जिसमें पत्रकार दो मिनट की मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया. उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर सीओ अनिल भूषण, बीएओ राजेंद्र बैठा, राकेश मिश्रा एवं प्रखंड अंचल एवं कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.