27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ कंपनियों ने दिखायी दिलचस्पी, जल्द तय होगी एजेंसी

छठ कंपनियों ने दिखायी दिलचस्पी, जल्द तय होगी एजेंसीबढ़ी उम्मीद. भू अधिग्रहण में लटका था बख्तियारपुर- खगड़िया फोर लेनजल्द तय होगी एजेंसीईपीसी मोड पर बननेवाला 2300 करोड़ का है प्रोजेक्ट संवाददाता,पटना बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन निर्माण की एक बार फिर आस जगी है. फोर लेन निर्माण के लिए आधा दर्जन सड़क बनानेवाली नामी गिरामी […]

छठ कंपनियों ने दिखायी दिलचस्पी, जल्द तय होगी एजेंसीबढ़ी उम्मीद. भू अधिग्रहण में लटका था बख्तियारपुर- खगड़िया फोर लेनजल्द तय होगी एजेंसीईपीसी मोड पर बननेवाला 2300 करोड़ का है प्रोजेक्ट संवाददाता,पटना बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन निर्माण की एक बार फिर आस जगी है. फोर लेन निर्माण के लिए आधा दर्जन सड़क बनानेवाली नामी गिरामी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखलायी है. अब उन कंपनियों के टेक्निकल व फिनांसियल बीड की जांच कर शीघ्र काॅन्ट्रैक्टर का चयन कर लिया जायेगा. टेंडर में शामिल होनेवाली कंपनियों के कागजात की जांच हो रही है. अगले सप्ताह में किसी दिन निर्माण करनेवाली एजेंसी की घोषणा हो सकती है. बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच ईपीसी मोड में बननेवाले फोर लेन व मोकामा में गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल निर्माण पर लगभग 2300 करोड़ खर्च होगा. बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन निर्माण के लिए पिछले साल अक्तूबर, 2014 से अब तक चार बार टेंडर निकाला गया. लेकिन टेंडर में सड़क निर्माण करनेवाली कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं दिखलायी. फोर लेन के लिए जमीन अधिग्रहण बड़ी समस्या है. राज्य में नयी सरकार ने सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के मामले में दिलचस्पी लेने की बात कही है. इस वजह से फोर लेन निर्माण के लिए कई कंपनियां टेंडर में शामिल हुई हैं. टेंडर भरने का समय 24 नवंबर, 2015 तक था. तीन पैकेज में होना है कामबख्तियारपुर-खगड़िया के बीच तीन पैकेज में काम होना है. इसमें पहले पैकेज में बख्तियारपुर -मोकामा के बीच 45 किलोमीटर फोर लेन निर्माण होना है. दूसरे पैकेज में मोकामा में गंगा नदी में रेल सह सड़क पुल का निर्माण होना है. रेलवे के साथ मिल कर एनएचएआइ इसे पूरा करेगी. तीसरे पैकेज में सिमरिया -खगड़िया के बीच 60 किलोमीटर फोर लेन बनेगा. तीनों पैकेज के निर्माण पर लगभग 2300 करोड़ खर्च अनुमानित है. ईपीसी मोड पर फोर लेन का निर्माण होना है. एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि फोर लेन निर्माण के लिए सड़क बनानेवाली निर्माण कंपनियों ने टेंडर भरा है. कंपनियों के कागजात की जांच हो रही है. शीघ्र निर्माण कंपनी का चयन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें