31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन दौरे से सरिता की वापसी

चीन दौरे से सरिता की वापसीनयी दिल्ली. एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी करनेवाली एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता एल सरिता देवी एक दिसंबर से फिर से रिंग पर दिखेंगी क्योंकि उन्हें चीन के शहर कियानान में होनेवाली मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए भारत की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. […]

चीन दौरे से सरिता की वापसीनयी दिल्ली. एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी करनेवाली एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता एल सरिता देवी एक दिसंबर से फिर से रिंग पर दिखेंगी क्योंकि उन्हें चीन के शहर कियानान में होनेवाली मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए भारत की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम में 10 पुरुष और 10 महिला मुक्केबाज शामिल हैं. इस 10 दिवसीय प्रतियोगिता में उन्हें चीन, थाइलैंड, मंगोलिया और कोरिया के मुक्केबाजों का सामना करना होगा. जिस शहर में यह प्रतियोगिता होगी, वहीं अगले साल 23 मार्च से तीन अप्रैल के बीच एशियाई ओलिंपिक क्वालिफायर्स की मेजबानी करेगा. टीम सोमवार को रवाना होगी. राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू ने कहा, ‘यह हमारे मुक्केबाजों के लिए ओलिंपिक की तैयारी करने का बेहतरीन मौका है. अभ्यास एवं प्रतियोगितावाले दौरे हर प्रकार की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे मुक्केबाज इसका पूरा फायदा उठायेंगे.’ पुरुष टीम : शिव थापा (56 किग्रा), विकास कृष्ण (75 किग्रा) और एल देवेंद्रो सिंह ( 49 किग्रा) और मनदीप जांगडा (69 किग्रा) भी शामिल हैं. गौरव बिधुडी (52 किग्रा), मनीष कौशिक (60 किग्रा), थामस मेतेई (64 किग्रा), कुलदीप सिंह (81 किग्रा), अमृतप्रीत सिंह (91 किग्रा) और नरेंदर (91 किग्रा से अधिक) भी टीम का हिस्सा हैं. सरिता (60 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा) और पिंकी जांगडा (51 किग्रा) महिला टीम की हिस्सा हैं. राष्ट्रीय महासंघ की अनुपस्थिति में भारतीयों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए निमंत्रण नहीं मिल रहे हैं. भारतीयों को वर्तमान स्थिति के कारण अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआइबीए) के ध्वज तले खेलना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें