पहल : राम रतन शाही प्लस-टू स्कूल के छात्रों का बनेगा हेल्थ कार्ड मेडिकल टीम ने शुरू की हेल्थ जांच विद्यालय के दो हजार छात्र-छात्राओं की होगी जांच इंट्रो- स्वास्थ्य विभाग छात्रों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें हेल्थ कार्ड बनायेगा. हेल्थ कार्ड के जरिये छात्र- छात्राएं लाभान्वित होंगे. इसके तहत गंभीर बीमारियों का इलाज भी होगा. हेल्थ जांच कर उन्हें सर्टिफिकेट दिया जायेगा. राम रतन शाही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चार सदस्यीय मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी है. पहले दिन दो सौ से अधिक छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. फोटो न. 1संवाददाता, गोपालगंज राम रतन शाही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच होगी. स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम छात्रों की जांच करेगी. जांच के बाद विभाग की ओर से उन्हें हेल्थ कार्ड मिलेगा. चिकित्सकों की चार सदस्यीय टीम ने विद्यालय में कैंप लगा कर एक – एक छात्रों की जांच शुरू कर दी है. पहले दिन दो सौ से अधिक छात्रों के हेल्थ की जांच की गयी. मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सक ने बताया कि छात्रों की हाइट, उम्र के साथ उनकी आंख, कान के अलावा कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अगर किसी छात्र में गंभीर बीमारी की रिपोर्ट मिली, तो उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा जायेगा. स्वास्थ्य विभाग अपने खर्च पर छात्रों के गंभीर बीमारियों का इलाज करेगा. विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर मिश्र ने बताया कि विद्यालय के करीब दो हजार छात्र – छात्राओं की हेल्थ जांच कर उन्हें सर्टिफिकेट दिया जायेगा. हेल्थ कार्ड के जरिये छात्र- छात्राएं लाभान्वित होंगे. उन्होंने बताया कि छात्रों की संख्या अधिक है, इसलिए हेल्थ जांच की प्रक्रिया करीब एक माह तक चलेगी. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और मेडिकल टीम मौजूद थी.
मेडिकल टीम ने शुरू की हेल्थ जांच
पहल : राम रतन शाही प्लस-टू स्कूल के छात्रों का बनेगा हेल्थ कार्ड मेडिकल टीम ने शुरू की हेल्थ जांच विद्यालय के दो हजार छात्र-छात्राओं की होगी जांच इंट्रो- स्वास्थ्य विभाग छात्रों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें हेल्थ कार्ड बनायेगा. हेल्थ कार्ड के जरिये छात्र- छात्राएं लाभान्वित होंगे. इसके तहत गंभीर बीमारियों का इलाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement