28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी की मुहिम रंग लायी

गोपालगंज : वर्तमान समाज शराब रूपी जहर के आगोश में है. इसके कारण पल-पल लोग तड़प रहे हैं. कहीं नशे की लत में लोगों का घर उजड़ रहा है, तो कभी सड़क दुर्घटनाओं में असामयिक मौत हो रही है. अपराध का दिनों-दिन बढ़ता ग्राफ समाज को झकझोर कर रख दिया है. बात बलात्कार की हो […]

गोपालगंज : वर्तमान समाज शराब रूपी जहर के आगोश में है. इसके कारण पल-पल लोग तड़प रहे हैं. कहीं नशे की लत में लोगों का घर उजड़ रहा है, तो कभी सड़क दुर्घटनाओं में असामयिक मौत हो रही है. अपराध का दिनों-दिन बढ़ता ग्राफ समाज को झकझोर कर रख दिया है.

बात बलात्कार की हो या हत्या की, लूट की हो या डकैती की सभी के पृष्ठभूमि में शराब की अहम भूमिका रही है. दंगे हों या सड़क पर लोगों को रौंदते वाहन शराब इसमें अपनी अहम भूमिका निभायी है. दो दशक में शराब घर-घर में अपनी जगह बना ली है और इसके कारण कई परिवार उजड़ चुके हैं. प्रतिवर्ष 70-80 लोगों की मौत जहां शराब पीने से होती है, वहीं एक हजार से अधिक लोग किडनी व फेफड़े की बीमारियों के हवाले हो रहे हैं.

यूं कहा जाये, तो पांच वर्ष का बच्चा हो या 80 वर्ष का बुजुर्ग, शराब के बढ़ते लत से सभी परेशान हैं. शराब को लेकर कराहते समाज के ऐन वक्त पर सीएम नीतीश कुमार द्वारा शराब बंदी कराने का लिया गया अहम एवं साहसिक फैसला न सिर्फ सामाजिक बुराइयों का खात्मा करेगा, बल्कि गांधी के सपनों को भी साकार करेगा. फिलहाल सीएम का यह निर्णय एक अप्रैल, 2016 से लागू होना है.

लेकिन,इस फैसले पर हर वर्ग उत्साहित है और सभी बुराइयों पर विजय पाते हुए एक नये समाज का सपना संजाये हैं. यदि सच में ऐसा हुआ, तो निश्चित ही गांव और जिले के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की सामाजिक तसवीर और लोगों की तकदीर बदली नजर आयेगी. नया बिहार का सुनहरा अवसर साबित होगा.

आधी आबादी की आवाज से आया बड़ा फैसला : शराब की बढ़ती लत से सबसे ज्यादा महिलाएं त्रस्त रही हैं. गैर ही नहीं अपने पति, पुत्र भी इन्हें नशे में धुत होकर प्रताड़ित करते रहे हैं. शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विगत पांच वर्षों से महिलाएं न सिर्फ आवाज बुलंद की हैं, बल्कि कई बार आंदोलन भी कर चुकी हैं. सीएम के चुनावी दौरे के दौरान महिलाएं शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग भी करती रहीं.
आधी आबादी की यह आवाज 26 नवंबर को एक नया इतिहास रच गया और मुख्यमंत्री ने उनकी आवाज और दिये गये आश्वासन को साकार करते हुए शराब पाबंदी की घोषणा कर दी. इससे महिलाओं में हर्ष व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें