28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पैक्स से मिलेगा खाद व बीज

गोपालगंज. अब किसानों को पैक्स से ही खाद बीज व कीटनाशक मिलेगा. सभी पैक्स सशक्त होंगे. पैक्स को सशक्त बनाने और उससे किसानों को लाभान्वित करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से सभी पैक्स अध्यक्षों की संयुक्त बैठक बुलायी थी. पैक्स अध्यक्षों की बैठक जिला कृषि कार्यालय […]

गोपालगंज. अब किसानों को पैक्स से ही खाद बीज व कीटनाशक मिलेगा. सभी पैक्स सशक्त होंगे. पैक्स को सशक्त बनाने और उससे किसानों को लाभान्वित करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से सभी पैक्स अध्यक्षों की संयुक्त बैठक बुलायी थी. पैक्स अध्यक्षों की बैठक जिला कृषि कार्यालय के परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला सहकारिता पदाधिकारी सैयद मसरूख आलम ने की . बैठक में पैक्स को सक्रिय बनाने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गये. जिसमें पैक्स के माध्यम से किसानों के बीच खाद बीज और कीटनाशक का वितरण कराने की सहमति बनी . जिला कृषि पदाधिकारी ने पैक्स को खाद बिक्री की अनुज्ञप्ति देने के लिए आवश्यक कागजातों की जानकारी सभी पैक्स अध्यक्षों को दी. उन्होंने कहा कि अनुज्ञप्ति प्राप्त कर किसान को लाभ पहुंचाये, ताकि किसान पैक्स से लाभान्वित हो सके. जिन पैक्स के पास अपना अनुज्ञप्ति नहीं है, उन्हें अगले बुधवार को कृषि विभाग के द्वारा हाथों हाथ अनुज्ञप्ति दी जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कृषि विभाग की एक-एक योजनाओं की विधिवत जानकारी दी. वहीं एसएफसी के जिला प्रबंधन मनीष कुमार और जिला सहकारिता पदाधिकारी सैयद मशरूख आलम ने पैक्स अध्यक्षों से धान अधिप्राप्ति को लेकर चर्चा की. कई पैक्स अध्यक्षों ने अपने-अपने पंचायत में चक्रवाती तूफान व फैलिन व सूखे की मार से खरीफ फसलों की व्यापक क्षति की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष धान अधिप्राप्ति की बिल्कुल ही संभावना नहीं है. जबकि बैकुंठपुर, सिधवलिया कुचायकोट बरौली के अध्यक्षों ने आंशिक धान अधिप्राप्ति की बातें बतायी . वहीं पंचदेवरी कटेया और विजयीपुर के अध्यक्षों ने साठ से सत्तर फीसदी लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद जाहिर की. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जो किसान फसलों की केसी और बीमा कराये हैं, और उनकी फसल सूखे और चक्रवाती तूफान में नष्ट हो गयी है. उन्हें कैंप लगा कर बीमा राशि का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में फसल क्षति की राशि का भुगतान आवंटन मिलते ही कैंप लगा कर किसानों के बीच किया जायेगा. बैठक में कृषि विभाग व सहकारिता विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी और पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें