हथुआ : बरवां गांव में चित्रगुप्त पूजा के उपलक्ष्य में फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया. मैच को चित्रगुप्त सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ राम विष्णु प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुरू किया. 25 ओवर के इस क्रिकेट मैच में टॉस जीत कर ग्रामीणों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पूरी टीम 23 अोवर में 128 रन बना सकी. वहीं, समिति की टीम ने दूसरी पाली खेलते हुए 21 ओवर में ऑल आउट होते हुए 101 रन बनाया.
ग्रामीणों की टीम को 27 रन से विजयी घोषित किया गया. विजयी टीम में मैन ऑफ दी मैच सुजीत कुमार को दिया गया. वहीं, गुड फील्डिंग करने के लिए सानू कुमार और रानु की घोषणा की गयी. विजेता टीम को समिति की तरफ से शील्ड प्रदान किया गया. वहीं, सबको मैडल दिया गया. शुभम, जानु, अमन, आकाश कुमार, बिट्टू को अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया. पराजित टीम के सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
खेल में एम्पायर की भूमिका रितेश यादव ने निभायी. समिति के अध्यक्ष डाॅ राम विष्णु प्रसाद ने कहा कि खेल से आपसी प्रेम सद्भावना कायम होती है. यह खेल गांव की एकता को प्रदर्शित करता है. इस मौके पर चिरंजीवी प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद, राजू श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अजय प्रसाद, संतोष कुमार, अमोद कुमार, बेद प्रकाश, चंचल आदि थे.