अगले तीन साल में राज्यसभा के 11 पद खालीविशेष संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव की धमक राज्यसभा में भी सुनायी देगी. भाजपा को बिहार चुनाव परिणाम से राज्यसभा में धक्का लगा है. अगले तीन साल में बिहार कोटे से राज्यसभा की 11 सीटें खाली होंगी. इनमें 2016 मेें पांच और दो साल बाद 2018 में खाली होनेवाली छह सीटें हैं. इन 11 सीटों में अधिकतर सीटें महागंठबंधन की झोली में आयेंगी, जबकि, भाजपा मुशिकल से तीन सीटें हासिल कर पायेगी.अगले साल राज्यसभा में बिहार कोटे की पांच सीटें खाली होंगी. ताजा चुनाव परिणाम के आधार पर महागंठबंधन की झोली में चार सीटें आ जायेंगी. एक सीट भाजपा को मिल सकेगी. हालांकि, खाली हो रही पांच सीटों में सब के सब जदयू कोटे की सीटें हैं. लेकिन, इस बार राजद भी राज्यसभा चुनाव में सीटों का हिस्सेदार होगा. जिन सदस्यों का कार्यकाल 2016 में समाप्त हो होगा, उनमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह, पवन कुमार वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी और गुलाम रसूल बलियावी हैं. राज्यसभा सचिवालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2016 के बाद 2018 में बिहार कोटे के राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो जायेगा. इनमें भाजपा कोटे के दो सदस्य केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और धर्मेंद्र प्रधान की सदस्यता दो अप्रैल, 2018 को समाप्त हो जायेगी. जदयू कोटे के वशिष्ठ नारायण सिंह, अनिल साहनी, अली अनवर और डाॅ महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र का कार्यकाल भी 2018 में समाप्त हो रहा है. विधानसभा की सदस्यों की संख्या के बल पर राज्यसभा में जदयू अपनी ताकत का और विस्तार कर पायेगा. 81 सदस्योंवाले राजद भी राज्यसभा में इस बार अपना खाता खोल पायेगा. अभी राजद के एक भी सदस्य राज्यसभा में नहीं हैं, जबकि बिहार कोटे के 16 सदस्यों में अभी जदयू के सबसे अधिक 12 सदस्य हैं.विधान परिषद की दो सीटें खालीविधान परिषद की मौजूदा सीटोें में दो सीटें खाली हो गयी हैं. एक सीट डाॅ भीम सिंह के सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे देने के कारण खाली हुई है, जबकि दूसरी सीट राजद सदस्य भोला यादव के बिहार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हो जाने से खाली हो रही है. विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है. राज्यसभा में जदयू के मौजूदा सदस्यसांसद कब से सदस्य कार्यकाल समाप्तिशरद यादव 13 जून, 2014 सात मार्च, 2016गुलाम रसूल बलियावी 23जून,2014 सात मार्च, 2016आरसीपी सिंह आठ जुलाई,2014 सात मार्च, 2016केसी त्यागी सात फरवरी, 2014 सात मार्च, 2016पवन वर्मा 23 जून,2014 सात मार्च, 2016अली अनवर तीन अप्रैल,2012 दो अप्रैल,2018किंग महेंद्र तीन अप्रैल,2012 दो अप्रैल,2018अनिल साहनी तीन अप्रैल,2012 दो अप्रैल,2018वशिष्ठ ना. सिंह तीन अप्रैल,2012 दोअप्रैल,2018हरिवंश 10 अप्रैल 2014 नौ अप्रैल,2020 कहकशां परवीन 10 अप्रैल 2014 नौ अप्रैल,2020 रामनाथ ठाकुर 10 अप्रैल 2014 नौ अप्रैल,2020 भाजपा के मौजूदा सदस्यसांसद कब से सदस्य कार्यकाल समाप्तिरविशंकर प्रसाद तीन अप्रैल,2012 दोअप्रैल,2018धर्मेंद्र प्रधान तीन अप्रैल,2012 दोअप्रैल,2018 आरके सिन्हा 10 अप्रैल 2014 नौ अप्रैल,2020 डा सीपी ठाकुर 10 अप्रैल 2014 नौ अप्रैल,2020
BREAKING NEWS
अगले तीन साल में राज्यसभा के 11 पद खाली
अगले तीन साल में राज्यसभा के 11 पद खालीविशेष संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव की धमक राज्यसभा में भी सुनायी देगी. भाजपा को बिहार चुनाव परिणाम से राज्यसभा में धक्का लगा है. अगले तीन साल में बिहार कोटे से राज्यसभा की 11 सीटें खाली होंगी. इनमें 2016 मेें पांच और दो साल बाद 2018 में खाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement