भाजपा का मौजूदा प्रदेश नेतृत्व पार्टी पर बोझ: चंद्रमोहनसंवाददातापटना. पूर्व मंत्री व भाजपा नेता चंद्रमोहन राय चुनाव परिणाम के एक दिन बाद सोमवार को जमकर बरसे और हार के लिए मौजूदा प्रदेश नेतृत्व को जिम्मेवार ठहराया और यहां तक कहा कि ये लोग पार्टी के लिए बोझ बने हुए है. सुशील मोदी 35 साल में अपने को नेता साबित नहीं कर पाए. अगर यो लोग खुद इस्तीफा दें नहीं तो इन्हें वर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने हार के लिए अनंत कुमार, धर्मेंद्र प्रधान व भूपेंद्र यादव को भी दोषी ठहराया. श्री राय अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. भाजपा से नाराज चल रहे श्री राय ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्तमान नेतृत्व के खिलाफ आन्दोलन करना चाहिए और नया टीम बनाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व पर प्रेशर डालना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र से जो लोग आए और बिहार का इतना अध्ययन किया फिर यह हाल क्यों हुआ. या तो वे सत्ता में मधांत थे या फिर चुनाव के नाम पर दुसरा खेल, खेल रहे थे. सहयोगी दलों ने टिकट पर जो खेल किया और आम जनता में जो संदेश है वह अच्छा नही है. श्री राय ने सवालिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री को गली- गली घुमाने की किया जरुरत थी. प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम हुई. श्री राय के निशाने पर सुशील मोदी रहे. उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाते है. आम जनता आज भी उनको नेता नहीं मानती है. वे भाजपा पह बोझ हैं, जल्द उनकी छुट्टी हो ताकि दल का भला हो सके. जदयू में जाने के सवाल पर कहा कि वो किसी दल में नहीं जा रहे है. लेकिन नीतीश कुमार बिहार से सबसे बड़े नेता है.
भाजपा का मौजूदा प्रदेश नेतृत्व पार्टी पर बोझ: चंद्रमोहन
भाजपा का मौजूदा प्रदेश नेतृत्व पार्टी पर बोझ: चंद्रमोहनसंवाददातापटना. पूर्व मंत्री व भाजपा नेता चंद्रमोहन राय चुनाव परिणाम के एक दिन बाद सोमवार को जमकर बरसे और हार के लिए मौजूदा प्रदेश नेतृत्व को जिम्मेवार ठहराया और यहां तक कहा कि ये लोग पार्टी के लिए बोझ बने हुए है. सुशील मोदी 35 साल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement