28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन इकाई बेफक्रि, सैलेरी डिटेल्स नदारद

नियोजन इकाई बेफिक्र, सैलेरी डिटेल्स नदारदनए वेतनमान के लिए दो दिनों में जमा करना था शिक्षकों का ब्योरासंवाददाता, गोपालगंज.हजारों नियोजित शिक्षकों का नये वेतनमान में वेतन निर्धारण का कार्य अब तक पूरा कर लिया गया है, प्रक्रिया के तहत संबंधित नियोजन इकाइया से सैलरी डिटेल्स की मांग डीपीओ स्थापना ने की है. उनके द्वारा नियोजन […]

नियोजन इकाई बेफिक्र, सैलेरी डिटेल्स नदारदनए वेतनमान के लिए दो दिनों में जमा करना था शिक्षकों का ब्योरासंवाददाता, गोपालगंज.हजारों नियोजित शिक्षकों का नये वेतनमान में वेतन निर्धारण का कार्य अब तक पूरा कर लिया गया है, प्रक्रिया के तहत संबंधित नियोजन इकाइया से सैलरी डिटेल्स की मांग डीपीओ स्थापना ने की है. उनके द्वारा नियोजन इकाइयों से सैलरी डिटेल्स जमा करने की समय सीमा दो दिन तय की गयी थी, वह समाप्त हो गयी, बावजूद कई नियोजित इकाइयों द्वारा शिक्षकों के सैलरी डिटेल्स देने में शिथिलता बरती जा रही है. इसके कारण हजारों शिक्षक अपने अपने नये वेतनमान से वंचित हो रहे है. नये वेतनमान से वंचित हो रहे है. नये वेतनमान से नियोजित शिक्षक दुर्गापूजा के पूर्व वंचित हो चुके है, अब उनकी आश दीपावली व छठ महापर्व के पूर्व नये वेतनमान भुगतान को लेकर लगी है. शिक्षा विीााग से मिली जानकारी के अनुसार करीब 6500 नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण का कार्य पूरा कर लिया गया है. एक हजार नियोजित शिक्षकों के नये वेतनमान में निर्धारित कर राशि बैंक में भेज दी गयी है. तथा 200 की बैंक में भेजने की प्रक्रिया जारी है.सैलरी डिटेल्स नहीं आने से शिक्षक परेशान वेतन निर्धारण हो जाने के बाद भी सैलरी डिटेल्स संबंधित शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा डीपीओ स्थापना में उपलब्ध नहीं कराने को लेकर नियोजित शिक्षक काफी परेशान है. वे लगातार अपनी -अपनी नियोजन इकाइयों के पास सैलरी डिटेल्स डीपीओ स्थापना कार्यालय में भेजने को लेकर चक्कर लगा रहे है. उन्हें चिंता सताने लगी है कि कहीं उनका नया वेतनमान दीपावली व छठ के पहले होगा या नहीं.क्या कहते हैं अधिकारी अथक प्रयास के बाद हजारों नियोजित शिक्षकों का नये वेतनमान में वेतन निर्धारण का कार्य पूरा हो चुका है. इसके बाद संबंधित नियोजन इकाइयों से सैलरी डिटेल्स की मांग की गयी है. जितने शिक्षकों की नियोजन इकाइयां सैलरी डिटेल्स भेजी है, उनकी राशि बैंक में भेज दी गयी है. कई नियोजन इकाइयों की शिथिलता के कारण हजारों शिक्षकों की राशि बैंक में नहीं भेजी जा चुकी है. नियोजन इकाइयों से सेलरी डिटेल्स यथाशीध्र डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा करवाने की जिमेवारी संबंधित बीइओ को सौंपी गयी है. सभी बीइओ नहीं भेजी गयी सैलरी डिटेल्स यथाशीघ्र जमा करना सुनिश्चित करेंगे. बाकी बचे वेतन निर्धारण का कार्य तेजी से चल रहा है.संजय कुमारडीपीओ स्थापना, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें