गोपालगंज : विधान सभा चुनाव की अंतिम आहूति होते ही मीडिया के तरफ से एक्जिट पोल के सर्वे ने प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ा दी है. अब तक जीत के दावा करने वाले प्रत्याशी भी संसय में पड़ गये है. वैसे तो गोपालगंज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का गृह जिला होने के कारण यहा के छह सीटों पर सबकी नजर बनी हुई थी.
जिले में चौथे चरण की मतदान हुआ. जिसमें कुल 82 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे है. जिसमें 4 सीटों पर भाजपा , एक पर लोजपा, एक पर हम, वहीं दूसरी तरफ दो सीटों पर राजद , तीन सीटों पर जदयू, तथा एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में थे. मतगणना का काम भले ही आठ नवंबर को होना है.
लेकिन एक्जिट पोल के आधार पर दोनों गठबंधन के तरफ से चार चार सीटों पर दावा ठोका जा रहा है. ध्यान रहे की राजद सुप्रीमो की इस गृह जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 26 अक्तूबर को गोपालगंज भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय के आवास पर कैंप कर रात के दो बजे तक हर वर्ग के प्रबुद्ध लोगों से बैठक की.
इतना ही नहीं एनडीए के सभी प्रत्याशियों के साथ हर हाल में चुनाव जीतने के लिये समीक्षाकी. बूथ स्तर तक की तैयारियों पर समीक्षा कर तैयारी की टिप्स बतायी. इस बार हर हाल में भाजपा के लिये यहां की सीट प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. ऐसे में एक्जिट पोल की सर्वे ने हर दल के नेताओं की होश उड़ा दिया है.
चुनाव परिणाम क्या आयेगा. यह इस पर लोगों की नजर टीकी हुई है. लेकिन एनडीए और महागठबंधन की तरफ से अपनी जीत सुनिश्चित बतायी जा रही है.