अर्थशास्त्र में बल्ले-बल्ले, तो भूगोल ने रुलाया सख्ती के बीच हुई बीए पार्ट थ्री की परीक्षा कमला राय कॉलेज में तीन दर्जन से अधिक की कॉपियां छिनी गयी दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा फोटो नं-10संवाददाता, गोपालगंजगुरुवार को शहर के कमला राय केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान थी. सभी ने कहा, पेपर बड़ी आसान था. परीक्षार्थियों झूमते हुए घर गये. वहीं दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा देकर निकलनेवाले परीक्षार्थियों के चेहरे पर चिंता थी. सभी ने कहा, प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस था. गुरुवार को यह नजारा था परीक्षा केंद्रों पर, जहां परीक्षार्थी दूसरे दिन बीए पार्ट थ्री की परीक्षा दे रहे थे. जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा बीए पार्ट थ्री की परीक्षा जिले के तीन परीक्षा केंद्रों क्रमश: शहर के कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज तथा हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज में आयोजित की गयी है. बुधवार से प्रारंभ हुए इस परीक्षा के दूसरे दिन दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रथम पाली में इकोनोमिक्स, रुलर इकोनोमिक्स, अंगरेजी, भोजपुरी, संस्कृत, हिंदी, दर्शनशास्त्र और राजनीति शास्त्र के छठे पेपर की परीक्षा हुई. वहीं, द्वितीय पाली में आॅनर्स विषय के समाजशास्त्र, गृहविज्ञान, म्यूजिक, उर्दू और संगीत के छठे पेपर की परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान कॉलेज प्रबंधन द्वारा दोनों पालियों में सख्ती रही. वहीं, कमला राय कॉलेज में ताक-झांक के आरोप में तीन दर्जन कॉपियों छीन ली गयीं, जिन्हें बाद में वापस दिया गया, जबकि कई परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण नकल चलती रही. नकल पर लगाम कसने के लिए इस बार विश्वविद्यालय स्तर पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. क्या कहती हैं प्राचार्या शांति के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हो रही है. कदाचार करनेवाले को किसी भी हालत में बख्सा नहीं जायेगा. मधु प्रभा, प्राचार्या, कमला राय कॉलेज
BREAKING NEWS
अर्थशास्त्र में बल्ले-बल्ले, तो भूगोल ने रुलाया
अर्थशास्त्र में बल्ले-बल्ले, तो भूगोल ने रुलाया सख्ती के बीच हुई बीए पार्ट थ्री की परीक्षा कमला राय कॉलेज में तीन दर्जन से अधिक की कॉपियां छिनी गयी दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा फोटो नं-10संवाददाता, गोपालगंजगुरुवार को शहर के कमला राय केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement