19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेस्ले इस माह शुरू करेगी मैगी की बक्रिी

नेस्ले इस माह शुरू करेगी मैगी की बिक्री नयी दिल्ली : स्विट्जरलैंड की कंपनी नेस्ले ने बुधवार को कहा कि सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त प्रयोगशालाओं की जांच में हाल में विनिर्मित मैगी नूडल्स को सुरक्षित पाया गया है और कंपनी इस महीने से लोकप्रिय नूडल्स की बिक्री शुरू करेगी. बंबई हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार कंपनी […]

नेस्ले इस माह शुरू करेगी मैगी की बिक्री नयी दिल्ली : स्विट्जरलैंड की कंपनी नेस्ले ने बुधवार को कहा कि सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त प्रयोगशालाओं की जांच में हाल में विनिर्मित मैगी नूडल्स को सुरक्षित पाया गया है और कंपनी इस महीने से लोकप्रिय नूडल्स की बिक्री शुरू करेगी. बंबई हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार कंपनी के तीन कारखानों नानजानगुड (कर्नाटक), मोगा (पंजाब) और बिछोलीम (गोवा) में तैयार मैगी नूडल्स के सभी नमूलों को जांच के लिए एनएबीएल मान्यताप्राप्त प्रयोगशालाओं में भेजा गया था. जांच में मैगी नूडल्स को मंजूरी मिल गयी है. नेस्ले इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘अब बंबई उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कर लिया गया है. इसके साथ हम इसी महीने मैगी नूडल्स मसाला की बिक्री के लिये अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही जिन राज्यों में मंजूरी की जरुरत है, हम वहां बात करेंगे।” नेस्ले अपने दो अन्य कारखानों ताहिलवाल और पंतनगर में मैगी नूडल्स का विनिर्माण शुरु करने की तैयारी में है. कंपनी ने कहा, ‘‘….दो अन्य स्थानों ताहिलवाल और पंतनगर में हम मैगी नूडल्स का विनिर्माण शुरु करने के लिये जरुरी निर्देश प्राप्त करने को लेकर हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं.” नेस्ले इंडिया ने कहा है कि उसने 20 करोड पैक में से लिए गए 3,500 नमूनों के देश और विदेश के प्रयोगशालाओं में किये परीक्षणों की सभी रिपोटेंर् सही पायी गयी हैं. उल्लेखनीय है कि मैगी नूडल्स में सीसा और एमएसजी कथित रुप से निर्धारित सीमा से अधिक पाये जाने के बाद जून से इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इससे कंपनी को 30,000 टन नूडल नस्ट करना पडा और कंपनी को 450 करोड रुप का नुकसान हुआ. कंपनी ने कहा है कि मौजूदा फार्मूले के आधार पर ही नूडल्स बनाएगी और उसके अवयव में कोई बदलाव नहीं करेगी. भाषा रमण मनोहर अर्थ70 11041638 दि नननन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें