शिक्षिका पर भारी पड़ा फर्जी शिक्षक का योगदान नहीं कराना पंचायत सचिव ने सेवापुस्तिका के सत्यापन के लिए मांगी थी रिश्वत रिश्वत का विरोध करने पर शिक्षिका के साथ की बदसलूकी उलटा पंचायत सचिव ने शिक्षिका पर दर्ज करायी प्राथमिकी फोटो नं-16 ,फर्जी नियुक्ति पत्र का स्कैन प्रति लगाना हैसंवाददाता, गोपालगंजशिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े की बदौलत आज भी पंचायतों में नियोजन का खेल रुका नहीं है. ऐसा ही एक मामला खुलासा हथुआ प्रखंड की मछागर जगदीश पंचायत में हुआ है. यहां तो पंचायत सचिव ने मुखिया को अपने प्रभाव में लेकर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बड़ा कोइरौली में प्रधान शिक्षिका को आदेश दिया कि बरौली थाना क्षेत्र के मोगल बिरैचा के रहनेवाले पवन कुमार गुप्ता का नियोजन किया गया है उसे योगदान कर सूचित करें. प्रधानाध्यापिका ने इस पत्र को देख कर प्रथम दृष्टया फर्जी पाया. उन्होंने इस मामले की जानकारी हथुआ के बीइओ को दी. बीइओ ने योगदान कराने से मना कर दिया. इस बीच शिक्षिका वेतन निर्धारण व अपनी सेवापुस्तिका के सत्यापन के लिए पंचायत सचिव ईश्वर प्रसाद के कार्यालय पर 27-10-2015 को पहुंचीं, तो उनके द्वारा अस्थायी निवास मठिया पर शाम 5 बजे बुलाया गया. जब शिक्षिका उनके बुलाये के मुताबित उनके आवास पर पहुंचीं, तो सेवापुस्तिका के सत्यापन के लिए एक हजार रुपये की मांग की गयी. जब शिक्षिका ने इनकार किया, तो उन्हाेंने गरदन में हाथ लगा कर बाहर कर दिया, जिससे वह गिर गयीं. उसका बच्चा भी गोद से गिर गया. उधर, इस मामले में शिक्षिका ने डीएम से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक शिकायत दर्ज करायी. मामला जब अखबारों में आया, तो अपनी गरदन बचाने के लिए आनन-फानन में 29 अक्तूबर को राजस्व कर्मचारी सह पंचायत सचिव ने शिक्षिका तथा उसके पति पर सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं कागजात फाड़ने की प्राथमिकी दर्ज करा दी. क्या कहते हैं डीपीओशिक्षिका के मामले में मैं अपने स्तर से पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करूंगा. नियोजन में अगर गड़बड़ी की गयी है तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. संजय कुमार, स्थापना डीपीओ
BREAKING NEWS
शक्षिकिा पर भारी पड़ा फर्जी शक्षिक का योगदान नहीं कराना
शिक्षिका पर भारी पड़ा फर्जी शिक्षक का योगदान नहीं कराना पंचायत सचिव ने सेवापुस्तिका के सत्यापन के लिए मांगी थी रिश्वत रिश्वत का विरोध करने पर शिक्षिका के साथ की बदसलूकी उलटा पंचायत सचिव ने शिक्षिका पर दर्ज करायी प्राथमिकी फोटो नं-16 ,फर्जी नियुक्ति पत्र का स्कैन प्रति लगाना हैसंवाददाता, गोपालगंजशिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement