28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव से संबंधित वज्ञिापन पर चुनाव आयोग की सख्त रोक

चुनाव से संबंधित विज्ञापन पर चुनाव आयोग की सख्त रोकचुनाव आयोग ने बिना अनुमति के नहीं होगा विज्ञापन का प्रकाशन संवाददाता, पटनाचुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनाव से संबंधित विज्ञापन के प्रकाशन पर रोक लगा दिया है. चुनाव आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जारी निर्देश में कहा गया है कि चुनाव के लिए मीडिया […]

चुनाव से संबंधित विज्ञापन पर चुनाव आयोग की सख्त रोकचुनाव आयोग ने बिना अनुमति के नहीं होगा विज्ञापन का प्रकाशन संवाददाता, पटनाचुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनाव से संबंधित विज्ञापन के प्रकाशन पर रोक लगा दिया है. चुनाव आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जारी निर्देश में कहा गया है कि चुनाव के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी द्वारा अनुमति प्राप्त विज्ञापन का ही प्रकाशन होगा. यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलों को निर्देश जारी कर दिया गया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि वैसे विज्ञापन जिसमें समुदायों के बीच घृणा और द्वेश पैदा करता हो, उसका प्रकाशन नहीं किया जायेगा. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अब कोई भी विज्ञापन बिना मीडिया सर्टिफिकेशन के प्रकाशित नहीं होगा. चुनाव आयोग के इस निर्देश की सूचना सभी राजनीतिक दलों को भेज दिया गया है. भाजपा काे नोटिस, विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन: आयोगबुधवार को मुजफ्फरपुर और भागलपुर संस्करण में प्रकाशित भाजपा के विज्ञापन को चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग के विज्ञापन संबंधी निर्देश का उल्लंघन बताया है. आयोग ने इस तरह के विज्ञापन के प्रकाशन को गंभीरता से लेते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण पूछा है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि विज्ञापन के प्रकाशन करने वाले समाचार पत्रों को नोटिस भेजा जा रहा है. आयोग की नाराजगी भाजपा की अोर से बुधवार को समाचार पत्रों में गो रक्षा विषय पर जारी विज्ञापन को लेकर है. आयोग ने पहले भी ऐसे विज्ञापनों को जारी करने से मना किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें