फुलवरिया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पैतृक गांव फुलवरिया में पांडेय टोला के लोगों ने सरकारी उदासीनता के कारण श्रमदान से छठ घाट तक जानेवाली सड़क का निर्माण खुद ही कर लिया है.
इस सड़क के निर्माण होने से छठ व्रतियों को काफी लाभ मिलेगा. बता दें कि फुलवरिया गांव में छठ घाट तक जानेवाली सड़क काफी जर्जर थी. काफी मांग करने के बाद भी जब सरकारी अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी, तो पांडेय टोला गांव के विवेक पांडेय ने सड़क निर्माण का बीड़ा उठाया,
जिसमें ग्रामीणों ने सहयोग दिया. एक माह की कड़ी मेहनत और अपनी जमीन देकर आखिरकार ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कर ही दिया. ग्रामीणों के इस हौसले की चर्चा आज पूरे क्षेत्र में है.