28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों ने जाम किया एनएच

गोपालगंज : महम्मदपुर थाना स्थित महम्मदपुर मोड़ के पास एसके मोबाइल सेंटर दुकान से मंगलवार की रात चोरों ने दो लाख से अधिक का मोबाइल, चार्जर, लैपटॉप आदि की चोरी कर ली. बुधवार की अहले सुबह मोबाइल दुकानदार प्रमोद कुमार गिरि ने थाना पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी. एक घंटे तक जब पुलिस नहीं […]

गोपालगंज : महम्मदपुर थाना स्थित महम्मदपुर मोड़ के पास एसके मोबाइल सेंटर दुकान से मंगलवार की रात चोरों ने दो लाख से अधिक का मोबाइल, चार्जर, लैपटॉप आदि की चोरी कर ली. बुधवार की अहले सुबह मोबाइल दुकानदार प्रमोद कुमार गिरि ने थाना पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी. एक घंटे तक जब पुलिस नहीं पहुंची, तो वहां के सभी दुकानदार आक्रोशित हाे गये.

आक्रोशित व्यवसायियों ने एनएच 28 जाम कर तथा प्रदर्शन किया. जाम के कारण डुमरिया से बरहीमा तक गाड़ियां फंसी रहीं. जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया तथा सुरक्षा का आश्वासन दिया, तब जाकर चार घंटे बाद जाम टूटा. 14 मार्च को भी हुई थी चोरी प्रमोद गिरि की दुकान में मंगलवार की रात में चोरी की घटना कोई पहली नहीं है.

इसके पूर्व में भी इसी साल 14 मार्च को इस दुकान में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. उस समय भी पुलिस ने दुकानदारों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुई. श्रीलंकाई सैलानियों ने घंटों बिताया सड़क पर फोटो नं-2एनएच 28 जाम का खामियाजा 500 से अधिक लोगों को भुगतना पड़ा.

डुमरिया पुल से बरहिमा मोड़ तक चार घंटे तक पांच सौ से अधिक गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. इलमें आधा दर्जन पर्यटक गाड़ियां तथा एक दर्जन से अधिक पैसेंजर गाड़ियां शामिल हैं. श्रीलंका से कुशीनगर जा रहे 40 बौद्ध पर्यटक भी जाम में घंटों फंसे रहे. श्रीलंकाई पर्यटक टी रामगुंडम, पी भेलाई, टी पामा आदि प्रशासन और व्यवसायियों से गिड़गिड़ाते रहे. आखिरकार 11 बजे के बाद वे जाम से निकल पाये. वहीं मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल जा रहे यात्री भी बेचैन रहे.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन और एनएच 101 जाम चोरी की घटना से आक्रोशित थे ग्रामीण एवं व्यवसायी देवकुली स्थित मोबाइल दुकान से हुई एक लाख से अधिक की चोरी फोटो नं-4महम्मदपुर. थाना क्षेत्र के देवकुली मोड़ पर मंगलवार की रात्रि विजय कुमार सिंह की मोबाइल दुकान से चोरों ने एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. बुधवार की सुबह व्यवसायियों और ग्रामीणों ने देवकुली मोड़ पर स्टेट हाइवे 101 को जाम कर पुलिस के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया.

व्यवसायियों का कहना था कि यहां पहले भी चार बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. एक बार रंगे हाथ चोर को भी पकड़ा गया तथा ग्रामीण यहां संलिप्त कई लोगों के नाम भी बताये. फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न चौकीदारों की तैनाती की. इधर, ग्रामीणों के प्रदर्शन एवं जाम से महम्मदपुर-छपरा पथ पर परिचालन चार घंटे तक ठप रहा.

सदर पुलिस इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बाजार में चौकीदारों की तैनाती करने एवं सुरक्षा देने की बात कही, तब जाकर ग्रामीण और व्यवसायी शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें