गोपालगंज : लोक आस्था का महापर्व छठपूजा के मौके पर शहर के सभी घाटों को एलइडी लाइट से रोशन किया जायेगा. घाटों की मरम्मत से लेकर सफाई कराने का काम नगर पर्षद करेगा. सोमवार को छठपूजा को लेकर नगर पर्षद में आयोजित बैठक में कई प्रस्ताव पारित किया गया. मुख्य पार्षद संजू देवी ने सभी घाटों पर युद्ध स्तर पर साफ – सफाई कराने और घाटों की मरम्मत कराने के लिए प्रस्ताव रखा.
शहर के बड़े कई घाटों की मॉडल घाट के रूप में सजावट कराने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर मंगलवार से घाटों की साफ – सफाई का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. नप के उपसभापति हरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि छठ घाट की सफाई के लिए अतिरिक्त मजदूरों को लगाया जायेगा. सभी घाटों को बेहतर तरीके से सजाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही लोगों से भी घाटों की सजावट के लिए राय मांगी गयी है.
लोक आस्था के महापर्व में नगर पर्षद की ओर से सजावट और श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने में किसी तरह की कोई कमी न रहे, इसको लेकर सभी वार्ड के घाटों का निरीक्षण होगा. मौके पर दुर्गेश कुमार, रघुनाथ प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, आनंद किशोर ओझा, मोहन पासवान, सुबास कुमार, ललन प्रसाद, विजय सिंह, बंटी कुमार, ब्रजेश कुमार, उमेश कुमार आदि मौजूद थे.